-
Advertisement
ज्वालामुखी में सड़क हादसाः पत्थर से टकराई बाइक और गई युवक की जान
Road accident in Jwalamukhi: कांगड़ा में ज्वालामुखी मार्ग पर कुंदली हार के पास देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे (Road accident)में युवक की मौत ( Youth Died) हो गई। 24 वर्षीय दीपक देहरा के सुनहेत में एलुमिनियम की दुकान में काम करता था और ज्वालामुखी के सिहोरपाईं का निवासी था। हादसा रात करीब 10 बजे हुआ जब दीपक अपनी बाइक (HP 36B6041) पर देहरा से अपने घर सिहोरपाईं जा रहा था। बताया जा रहा है कि सड़क किनारे पड़े एक पत्थर से बाइक टकरा गई, जिससे दीपक का संतुलन बिगड़ गया और हादसे में उसकी मौके पर ही मौत( Death) हो गई। हादसे के वक्त दीपक का छोटा भाई दूसरी बाइक पर अपनी मां को लेकर पीछे चल रहा था।
परिवार में माता-पिता और छोटा भाई
घटना की जानकारी मिलते ही वे तुरंत मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना मिलने पर देहरा पुलिस( Dehra Police) ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शव को देहरा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। युवक के परिवार में उसके माता-पिता और छोटा भाई हैं, जो हादसे के बाद से सदमे में हैं।
रविन्द्र चौधरी