-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2023/08/auto-rickshaws.jpg)
ऊना में बिना रजिस्ट्रेशन दौड़ रहे ऑटो रिक्शा पर आरटीओ ने कसा शिकंजा
ऊना जिला में बिना पंजीकरण दौड़ाए जा रहे ऑटो रिक्शा पर परिवहन विभाग पूरी तरह से सख्त हो गया है। आरटीओ ऊना के नेतृत्व में विभाग द्वारा ऐसे ऑटो रिक्शा के न केवल चालान किए जा रहे हैं बल्कि उन्हें इंपाउंड भी किया जा रहा है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी राजेश कौशल का कहना है कि जिला में करीब 135 ऑटो रिक्शा परिवहन विभाग के पास पंजीकृत है और यही ऑटो रिक्शा यात्रियों के लिए सफर करने को सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि कुछ लोग विभाग की अनुमति लिए बगैर पंजाब और अन्य राज्यों से ऑटो रिक्शा लेकर आ रहे हैं जिनका यहां पर सरकार के मापदंडों के अनुरूप पंजीकरण नहीं हो पाता। ऐसे ऑटो रिक्शा के ऑपरेटर बिना विभागीय अनुमति और रजिस्ट्रेशन के यात्रियों को ढोने का काम कर रहे हैं।
आरटीओ ने कहा कि ऐसे ऑटो रिक्शा में सफर करना यात्रियों के लिए बेहद जोखिम भरा हो सकता है। उन्होंने आह्वान किया कि पंजाब नंबर या टेंपरेरी नंबर प्लेट लगाकर दौड़ाए जा रहे ऑटो रिक्शा में सफल बिल्कुल न करें। उन्होंने कहा कि जिला भर में करीब 135 ऑटो और ई रिक्शा विभाग के पास पंजीकृत है केवल इन्हीं में सफर करें। वहीं आरटीओ ऊना ने नियमों को ठेंगा दिखाकर ऑटो चलाने वालों को अगली बार पकड़े जाने पर एफआईआर दर्ज करवाने की चेतावनी दी है।
![RTO took action against on auto rickshaws running without registration in Una](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2023/08/una-1-1.jpg)
ई रिक्शा की संभावनाओं को तलाशने के लिए लिखा पत्र
आरटीओ राजेश कौशल ने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा ग्रीन कॉरिडोर के तहत भी ई रिक्शा चलाने का निर्णय लिया गया है जिसमें एक तरफ प्रदूषण नियंत्रण में सरकार को बल मिलेगा वहीं दूसरी तरफ ई-रिक्शा से लोगों को रोजगार भी मिलेगा। उन्होंने कहा कि ई रिक्शा की संभावनाओं को तलाशने के लिए जिला के सभी पांच एसडीएम को पत्र लिखकर जानकारी मांगी गई है कि जिला के किस-किस क्षेत्र में ई रिक्शा सुरक्षित तरीके से लोगों के यातायात का साधन बन सकते हैं।
![auto-rickshaw](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2023/08/auto-rickshaw-5.jpg)
जिसे बाद में उपायुक्त के साथ होने वाली विस्तृत बैठक में तय करते हुए ई रिक्शा को अनुमति प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि ग्रीन कॉरिडोर के तहत जिला में इलेक्ट्रिक चार्जिंग पॉइंट भी तय किया जा रहे हैं, जिसमें हिमाचल प्रदेश के प्रवेश द्वार मैहतपुर, ऊना शहर में कार पार्किंग, अंब के कलरूही और बंगाणा के घरोह में आने वाले समय में इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग की सुविधा प्रदान की जाएगी।
यह भी पढ़े:खनन माफिया पर शिकंजाः चालान के साथ वसूला जाएगा पर्यावरण मुआवजा