-
Advertisement
आदिपुरुष पर बवालः देवभूमि क्षत्रिय संगठन ने किया सिनेमाहाल में हनुमान चालीसा का पाठ
शिमला। फिल्म आदिपुरुष को लेकर देशभर में बवाल बेशक थोड़ा मंद पड़ गया हो पर हिमाचल की राजधानी शिमला में आज फिल्म की स्क्रीनिंग का विरोध हुआ। देव भूमि क्षत्रिय संगठन ने शिमला के टूटीकंडी सिनेमा हॉल में पहुंच कर फिल्म की स्क्रीनिंग बंद करवाई। साथ ही सिनेमा हॉल में बैठ कर हनुमान चालीसा का पाठ किया। रुमित ने अन्य थियेटर मालिकों को सीधी चेतावनी देते हुए कहा कि वे फिल्म उतार दें वरना उन्हें उतरवानी आती है।
देवभूमि क्षत्रिय संगठन हिमाचल के अध्यक्ष रुमित सिंह ठाकुर ने कहा कि फिल्म में जो दृश्य और डायलॉग दिखाए गए हैं वह हिंदू समाज के लोगों के लिए ठेस पहुंचाने वाले हैं इसलिए इस फिल्म पर प्रतिबंध होना चाहिए। एक तरफ जहां अयोध्या में राम का भव्य मंदिर बन रहा है वहीं दूसरी तरफ भगवान श्रीराम का और सीता माता का इन फिल्मों के माध्यम से अपमान और मजाक उड़ाया जा रहा है जोकि सहन नहीं होगा। जब भी धार्मिक आस्थाओं पर आधारित कोई फिल्म बनी उसके लिए धर्मगुरुओं शंकराचार्य की कमेटी के गठन किया जाए जो इनको पास करने की अनुमति दे । तभी फिल्में सिनेमा घरों में दिखाई जाए। जाहिर है इस फिल्म में दिखाए गए दृश्य और डायलॉग्स का देश भर में जम कर विरोध हो रहा है।