-
Advertisement
सलमान खान के नाम पर हो रहीं थी ठगी, भाईजान की टीम ने दी चेतावनी
Salman Khan: फिल्मी सितारों का नाम इस्तेमाल कर ठगी (fraud) करने का धंधा कई सालों से चल रहा है। शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस के नाम पर हुई धोखाधड़ी के बाद अब सलमान खान (Salman Khan)का नाम इस्तेमाल किया गया है। कुछ समय पहले खबर सामने आई कि सलमान खान 5 अक्टूबर को अमेरिका के अर्लिंग्टन थिएटर (Arlington Theatres of America)में परफॉर्मेंस देंगे। सलमान के इस टूअऱ के नाम पर ठगी करने वालों ने टिकट बेचने की कोशिश की और लोगों से पैसे वसूल रहे थे। जैसे ही ये मामला एक्टर तक पहुंचा तो उन्होंने पोस्ट जारी करते हुए लोगों को सचेत किया। सलमान की टीम (Salman’s Team) ने जारी किए नोटिस में लिखा- आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सलमान खान या उनसे जुड़ी किसी कंपनी या उनकी टीम ने यूएस में कोई कॉन्सर्ट या अपीयरेंस ऑर्गनाइज नहीं किया है। कोई भी दावा जहां ये कहा जा रहा हो कि सलमान खान परफॉर्म करने वाले हैं- बिल्कुल गलत है। कृप्या इन पर भरोसा ना करें। ना ही इस तरह के किसी इ-मेल, मैसेज या विज्ञापन को मानें। इस तरह की झूठी अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ फ्रॉड का सख्त एक्शन लिया जाएगा।
Official Notice! pic.twitter.com/Au4RO3OLWo
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) September 16, 2024
इससे पहले सलमान खान के मैनेजर जॉर्डी पटेल (Salman Khan’s manager Jordy Patel)ने भी चेतावनी दी थी सलमान ऐसे किसी कॉन्सर्ट का हिस्सा नहीं बन रहे हैं। उन्होंने लोगों को किसी तरह की कोई टिकट खरीदने से भी मना किया था। फिलहाल, सलमान खान अपनी अगली एक्शन से भरपूर थ्रिलर “सिकंदर” की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसका निर्देशन गजनी फेम निर्देशक ए आर मुरुगादॉस कर रहे हैं। इस फिल्म में रश्मिका मंदाना और काजल अग्रवाल भी अहम रोल में हैं।