-
Advertisement
सऊदी अरब को मिली 2034 फुटबॉल वर्ल्ड कप की मेजबानी, स्पेन, पुर्तगाल और मोरक्को में 2030 का सीजन
FIFA World Cup In Saudi Arabia: फुटबॉल के फैंस (Football fans) के लिए एक बड़ी खबर है। सऊदी अरब (Saudi Arabia) को फुटबॉल वर्ल्ड कप(Football World Cup) की मेजबानी मिली है। फेडरेशन इंटरनेशनल फुटबॉल एसोसिएशन यानी FIFA ने को आधिकारिक तौर पर घोषणा की कि सऊदी अरब 2034 पुरुष विश्व कप की मेजबानी करेगा। यह क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (Prince Mohammed bin Salman) की अगुआई में अब तक की सबसे महत्वपूर्ण उपलब्धि है। सऊदी अरब की बोली को किसी भी तरह की प्रतिस्पर्धा का सामना नहीं करना पड़ा और ज्यूरिख से फीफा अध्यक्ष जियानी इन्फेंटिनो की अध्यक्षता में एक बैठक के दौरान 200 से अधिक फीफा सदस्य संघों ने तालियां बजाकर इसका स्वागत किया। वहीं 2030 विश्व कप की मेजबानी संयुक्त रूप से स्पेन, पुर्तगाल और मोरक्को (Spain, Portugal and Morocco)को दी गई है।
पिछला विश्व कप कतर में खेला गया था। कतर में खेले गए विश्व कप में दिग्गज लियोनल मेसी की टीम अर्जेंटीना (Argentina)ने खिताब जीता था। 2034 में एक बार फिर खेलों का यह सबसे बड़ा महाकुंभ अरब देश में खेला जाएगा। फुटबॉल वर्ल्ड कप (Football World Cup)भी हर चार साल में खेला जाता है। अगला फुटबॉल वर्ल्ड कप दो साल बाद 2026 में संयुक्त रूप से अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको में खेला जाएगा। वहीं 2030 विश्व कप की मेजबानी संयुक्त रूप से स्पेन, पुर्तगाल और मोरक्को को दी गई है। उसके बाद 2034 में विश्व कप का आयोजन सऊदी अरब में होगा। 2030 विश्व कप के लिए तीन महाद्वीपों की मेजबानी योजना को फीफा द्वारा मंजूरी दिए जाने से सऊदी अरब की जीत आसान हो गई। प्रिंस मोहम्मद ने एक बयान में कहा-हम दुनिया भर के फुटबॉल प्रशंसकों को खुशी देने के लिए अपनी ताकत और क्षमताओं का उपयोग करके फीफा विश्व कप के एक असाधारण और अभूतपूर्व संस्करण की मेजबानी करने के लिए तत्पर हैं।
नेशनल डेस्क