-
Advertisement
हिमाचल : जहरीली शराब के लिए पुलिस ने छान मारी सतलुज, नहीं मिली खेप
मंडी। जहरीली शराब (Poisonous Liquor) मामले में पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस (Police) की एसआईटी टीम ने आज सतलुज की गहराई में अपना सर्च अभियान शुरू कर दिया है, लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ कामयाबी हाथ नहीं लग पाई है। वहीं, पुलिस ने डैहर और बरमाणा में सतलुज (Sutlej) में शराब फैंक कर सबूत नष्ट करने के मामले में खेप की बरामदगी को लेकर जांच में तेजी कर दी है। मंगलवार को पुलिस ने गोताखोरों (Divers) को सतलुज में उतारा। काफी खोजबीन के बावजूद गोताखोरों के हाथ कुछ भी नहीं लग पाया है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, लैब को भेजे सैंपल
गौरतलब है कि शराब के गोरखधंधे से जुड़े लोगों ने जहरीली शराब से सात लोगों की मौत के बाद काफी संख्या में नकली शराब को सतलुज में फैंक दिया था। इसके साथ ही सबूतों को नष्ट करने का प्रयास भी किया गया था। पुलिस रिमांड (Police Remand ) के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया था कि उन्होंने सुंदरनगर में बीएसएल नहर (BSL Canal) के साथ-साथ बरमाणा की तरफ सतलुज में शराब फैंक कर खेप को नष्ट किया गया था। सुंदरनगर (Sundernagar) नहर से पुलिस को जांच में तीन बोतलें बरामद हो गई थी, जबकि अन्य पानी के बहाव में बह गईं थी। बरमाणा की तरफ सतलुज में भी शराब फेंकने की बात भी सामने आने के बाद मंगलवार को पुलिस ने गोताखोरों को पानी में उतारा, लेकिन देर शाम तक गोताखोरों को कोई सफलता नहीं मिल पाई है। इस मामले में अभियान अगले कुछ और दिन भी जारी रहने की बात कही जा रही है। उधर, एसपी (SP) शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि सतलुज में फेंकी गई नकली शराब की बरामदगी को लेकर अभियान जारी है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page