-
Advertisement
दलित -सवर्ण संगठन विवादः ऊना में लगी धारा-163, पुलिस छावनी बना एमसी पार्क
Dalit-Swarn organization dispute: दलित और सवर्ण संगठन में विवाद(Dalit-Swarn organization dispute) के बाद प्रशासन ने ऊना में आज यानी के लिए धारा-163 लगाई है। इसके अलावा शहर के एमसी पार्क( (MCPark) को छावनी में बदल दिया।
एमसी पार्क बड़े पैमाने पर पुलिस बल
ऊना के डीसी जतिन लाल (DC Jatin Lal)की ओर से जारी आदेशों के अनुसार जिले से सटे पंजाब के एंट्री प्वाइंट के पास लॉ एंड ऑर्डर(Law and Order) को मैंनटेन करने की जरूरत है और आशंका है कि दो गुटों में भिड़ंत हो सकती है। ऐसे में प्रशासन की तरफ से सुबह 8 बजे से दोपहर दो बजे तक यहां पर धारा 163 लगाई गई है, इसके अनुसार 5 से अधिक लोग एकसाथ एकत्र नहीं हो सकते हैं। दलित संगठनों के प्रदर्शन के चलते पुलिस (Police) सतर्क है। ऊना में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। एमसी पार्क( MC Park) के आसपास बड़े पैमाने पर पुलिस बल को लगाया गया है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से निपटा जा सके।
ये हैं पूरा मामला
पिछले दिनों एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर शुरू हुआ। जिसमें हरोली उपमंडल के युवक ने इंस्टाग्राम पर एक समुदाय विशेष के खिलाफ एक वीडियो पोस्ट कर डाला। जिसके बाद उसका विरोध शुरू हो गया। इसी बीच शनिवार को सोशल मीडिया पोस्ट करने वाला युवक दूसरे पक्ष के लोगों के हाथ लग गया। जिसे उठाकर डीसी कार्यालय लाया गया। वहां पर उसके साथ मारपीट की गई, जबकि इसके बाद शहर भर में उसे अपमानित करके घुमाया गया। दावा किया जा रहा है कि इस घटना के बाद से पीड़ित युवक सदमे में है। इसके बाद सोमवार को इसी मामले को लेकर हिन्दू एकता मंच और करणी सेना सहित विभिन्न संगठनों ने पीड़ित युवक के परिजनों और ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों के साथ डीसी कार्यालय पहुंचकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया था और युवक के साथ ऐसी हरकत को अंजाम देने के आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग उठाई थी।