-
Advertisement
युवक की निर्मम पिटाई व अपमानित करने के मामले पर मचा कोहराम, ऊना में प्रदर्शन
Uproar over Brutal beating and humiliation of youth: जिला ऊना के हरोली उप मंडल के एक गांव के निवासी युवक के साथ शनिवार को डीसी कार्यालय परिसर (DC Office Complex) में मारपीट करने और शहर भर में उसे अपमानित करके घुमाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। सोमवार को इसी मामले को लेकर हिंदू एकता मंच और करणी सेना (Hindu Akta Manch and Karni Sena)सहित विभिन्न संगठनों ने पीड़ित युवक के परिजनों और ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों के साथ डीसी कार्यालय (DC Office) पहुंचकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और युवक के साथ ऐसी हरकत को अंजाम देने के आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार ( Arrest) करने की मांग उठाई।
वीडियो पोस्ट करने पर मचा बवाल
दरअसल पूरा मामला पिछले दिनों एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर शुरू हुआ। जिसमें हरोली उपमंडल के युवक ने इंस्टाग्राम पर एक समुदाय विशेष के खिलाफ एक वीडियो पोस्ट कर डाला। जिसके बाद उसका विरोध शुरू हो गया। इसी बीच शनिवार को सोशल मीडिया पोस्ट करने वाला युवक दूसरे पक्ष के लोगों के हाथ लग गया। जिसे उठाकर डीसी कार्यालय (DC Office) लाया गया। वहां पर उसके साथ मारपीट की गई, जबकि इसके बाद शहर भर में उसे अपमानित करके घुमाया गया। दावा किया जा रहा है कि इस घटना के बाद से पीड़ित युवक सदमे में है।
युवक अभी तक सदमे में है
हिंदू एकता मंच के अध्यक्ष चंदन शर्मा और पदाधिकारी राहुल मेनन कहा कि इस युवक द्वारा मामले को लेकर माफी मांगी गई थी, लेकिन पीड़ित युवक द्वारा माफी मांगने के बावजूद उसके साथ इस प्रकार का अभद्र व्यवहार किया गया। जिसे किसी भी प्रकार से सहन नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि दलित समाज की एक संस्था का गठन करके पंजाब के नंगल का एक युवक उसका अध्यक्ष बना बैठा है और वह कई प्रकार के मामलों में हस्तक्षेप करके गलत काम कर रहा है। जिस पर प्रशासन को लगाम लगानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हरोली के जिस युवक के साथ इस घटना को अंजाम दिया गया वह युवक अभी तक सदमे में है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group