-
Advertisement
पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता आनंद शर्मा की माता का निधन, कांग्रेस नेताओं ने जताया शोक
नई दिल्ली। पूर्व मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ( Former Minister and senior Congress leader Anand Sharma)की माता प्रभा रानी शर्मा का निधन ( passes away) हो गया है। उनका निधन शुक्रवार रात को दिल्ली (Delhi) में को हुआ। वे 89 वर्ष की थीं। आनद शर्मा ने उनके निधन की जानकारी ट्वीट करके दी है। उनका अंतिम संस्कार आज लोधी श्मशानघाट पर किया जाएगा। वह पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थी।
यह भी पढ़ें: Kullu : 1 किलो 164 ग्राम चरस के साथ पतलीकूहल में पकड़ा युवक
My mother, Smt Prabha Devi Sharma, passed away peacefully last night.
— Anand Sharma (@AnandSharmaINC) February 6, 2021
हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर सहित अन्य नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया है और दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है। अपने शोक संदेश में राठौर ने कहा कि स्वर्गीय प्रभा रानी शर्मा बहुत ही नेक, दयालु महिला थी। उनका इस तरह दुनिया को छोड़कर चले जाना परिवार के साथ हम सभी के लिए बहुत बड़ी क्षति है।
I am deeply saddened to learn passing away of Smt Prabha Devi ji mother of Sh @AnandSharmaINC MP and Sr. Congress leader .
May her soul rest in peace and give strength to the family to bear the Irreparable loss . Om Shanti .
— Kuldeep Singh Rathore (@KSRathoreINC) February 6, 2021
आनंद शर्मा की माता काफी समय से परिवार के साथ दिल्ली में ही रह रही थीं। उनके निधन पर हिमाचल कांग्रेस के अन्य नेताओं ने भी दुख जताया है।