-
Advertisement
कौन है हीरामंडी की शमा, हिमाचल की इस बेटी के चारों तरफ हो रहे चर्चे
Pratibha Ranta: संजय लीला भंसाली की सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ (‘Hiramandi: The Diamond Bazaar’) ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स(Netflix) पर रिलीज हो गई है। सीरीज में मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, शर्मिन सेगल, अदिति राव हैदरी ने अपनी परफॉर्मेंस से महफिल में चार-चांद लगा दिया। हीरामंडी में संजीदा शेख की बेटी शमा बनीं हिमाचल की बेटी प्रतिभा रांटा (Pratibha Ranta)ने भी ऑडियंस का ध्यान खींचा है।
शिमला में बतौर थिएटर आर्टिस्ट कार कर चुकी है
प्रतिमा रांटा हिमाचल प्रदेश के शिमला ( Shimla) में रहने वाली हैं और उन्होंने कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी स्कूल(Convent of Jesus and Mary School) से अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त की है और मुंबई के उषा प्रवीण गांधी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट से फिल्ममेकिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री ली है। प्रतिभा शिमला में एक थिएटर आर्टिस्ट और प्रोफेशनल डांसर के तौर पर भी काम कर चुकी हैं और बाद में वो एक्टिंग व मॉडलिंग करने के लिए मुंबई आई थीं। 2018 में मिस मुंबई का खिताब जीतने के बाद प्रतिभा ने 2020 में जी टीवी के पॉपुलर शो क़ुर्बान हुआ में काम किया और घर-घर में मशहूर हो गईं। प्रतिभा ने आधा इश्क नामक एक अन्य डेली सोप में भी काम किया है। प्रतिभा रांटा की प्रीति जिंटा रोल मॉडल रही हैं। प्रीति की वजह से ही प्रतिभा को एक्टिंग का जुनून आया है। इसकी सबसे बड़ी वजह दोनों का एक ही स्कूल से पढ़ाई करना है। दोनों ने एक ही स्कूल में पढ़ाई की है।
लापता लेडिज में जमकर मिली सराहना
प्रतिभा रांटा को आमिर खान और किरण राव की फिल्म लापता लेडिज( lapata ladies) में उनके किरदार और काम की वजह से जमकर सराहना मिल रही है। ये बड़े पर्दे पर भले ही कमाल ना कर पाई हो लेकिन इसने ओटीटी( OTT) पर आते ही हर किसी के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है। इस फिल्म में उन्होंने अपनी अदाकारी से अलग छाप छोड़ी है।महिलाओं को केंद्र में रखकर बनी इस फिल्म ने हर तरफ हल्ला मचा दिया है। फिल्म में प्रतिभा रांटा ने जया का किरदार निभाया है।
नेशनल डेस्क