-
Advertisement
शिमला में बनेंगे 4 डंपिंग साइट्स, वित्त कमेटी ने दी 13 करोड़ के कार्यों को मंजूरी
संजू/शिमला। शिमला नगर निगम (Shimla MC) की वित्त कमेटी ने 13 करोड़ के कार्यों को मंजूरी दी है। महापौर सुरेंद्र चौहान (Surendra Chauhan) की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के बाद अब इन सभी कार्यों को जल्द पूरा करने के लिए टेंडर जारी (Tender Will Be Issued) किए जाएंगे। आगे इन पर अंतिम मंजूरी के लिए नगर निगम की मासिक बैठक में पेश किया जाएगा।
इन कार्यों को मिली मंजूरी
- शिमला नगर निगम ने चार डंपिंग साइट्स (Dumping Sites) बनाने के मकसद से छोटी सड़कों से जुड़ी 12 डंपिंग साइट्स को भी बनाने की तैयारी की है। सरकार को इसका प्रस्ताव भेजा जाएगा, ताकि इसकी फॉरेस्ट क्लीयरेंस (Forest Clearance) जल्दी मिल सके।
- राम बाजार में स्मार्ट सिटी के तहत बनीं दुकानों के स्टोर को 10 हजार रुपए महीने के किराए पर दिया जाएगा।
- सभी पार्षदों को वार्ड में उपलब्ध जमीन के आधार पर बहुमंजिला पार्किंग (Multi Level Parking) का प्रस्ताव बनाने की छूट दी गई है। वह मासिक बैठक में प्रस्ताव देंगे और इसे नगर निगम की मासिक बैठक में लाकर मंजूर कर दिया जाएगा।
- नगर निगम के कानूनी मसलों की अदालतों में पैरवी कर रहे वकीलों की कमीशन नए सिरे से तय की गई है।
- महापौर सुरेंद्र चौहान ने कहा कि शहर में 700 से ज्यादा स्ट्रीट लाइटें (Street Lights) लगाने का प्रस्ताव मंजूर हो चुका है। स्ट्रीट लाइटें नगर निगम को मिल चुकी हैं। नई कंपनी को से स्ट्रीट लाइट लगाने और शहर में लगी स्ट्रीट लाइट होकर रखकर काम का काम करवाया जाना प्रस्तावित है।
- लोगों को जाम (Traffic Jam) से राहत दिलाने के लिए छोटा शिमला से मलयाना की सड़क को चौड़ा करने के लिए एक करोड़ 25 लाख रुपए की राशि मंजूर की गई है।
यह भी पढ़े:योगेश चौहान बने खाद्य आयोग में सचिव, उनकी जगह लेंगे ये 2 HAS
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
Tags