-
Advertisement
Shimla Mall Road Murder: युवक की हत्या का आरोपी सिरसा से गिरफ्तार
Shimla Mall Road Murder: राजधानी शिमला के मॉल रोड पर पुलिस कंट्रोल रूम के सामने युवक की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। एसपी शिमला संजीव गांधी ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि फरार आरोपी को हरियाणा के सिरसा (Sirsa of Haryana) से दबोचा गया है। कुछ ही देर में आरोपी को शिमला लाया जाएगा।
जाहिर है हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया था और मनीष के परिजनों ने पहले IGMC और फिर मालरोड़ पर रिपोर्टिंग रूम के बाहर नारेबाजी की और देर शाम को धरने पर बैठे। परिजनों के बवाल के बाद एसपी शिमला संजीव गांधी उनके मिलने के लिए पहुंचे थे। इतना ही नहीं हत्या का मामला पिछले कल विधानसभा में भी गूंजा था और विपक्ष ने कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए थे। बता दें कि आरोपी सतिंदर शिमला से भागकर किसान आंदोलन में छिप गया था ताकि वह पुलिस के हत्थे ना चढ़ सके।
क्या है पूरा मामला……
चौपाल-कुपवी निवासी मनीष पुत्र सोहन सिंह, 21 वर्षीय शिमला में मॉल रोड पर wake एंड bake रेस्टोरेंट में काम करता था। रविवार रात करीब डेढ़ बजे मनीष ने zero degree कैफे में काम करने वाले हरियाणा सिरसा के रहने वाले आरोपी सतिंदर पाल को चोरी करते हुए देखा जिसके बाद आरोपी सतिंदर ने तेजधार हथियार (गंडासा) से मनीष पर हमला किया।
हालांकि घटना के बाद शिमला स्मार्ट पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ गए। रात को पुलिस का मॉल रोड पर पहरा रहता है, लेकिन इतनी बड़ी घटना होने पर भी पुलिस को भनक तक नहीं लगी जबकि पुलिस कंट्रोल रूम घटना स्थल के बिल्कुल सामने है। युवक ने जान बचाने के लिए पुलिस कंट्रोल रूम का दरवाजा खटखटाया और शीशा तक फोड़ दिया, जिसके बाद पुलिस जागी और युवक को कंबल में लपेटकर IGMC ले गई जहां पर युवक की मृत्यु हो गई।
युवक की हत्या की जानकारी मिलने के बाद परिजन शिमला IGMC पहुंच गए, जहां पर परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही के आरोप लगाते हुए आरोपी को शीघ्र पकड़ने की गुहार लगाई। आरोपी सिरसा निवासी सतिंदर पाल की गिरफ्तारी को पुलिस ने दो टीमें चंडीगढ़ और सिरसा भेजी थी, जिन्होनें आरोपी को पकड़ लिया है।
-लेखराज