-
Advertisement
Sissu | Green Polling Station | Lahaul
/
HP-1
/
Jun 01 20249 months ago
जनजातीय जिला लाहुल स्पीति में निर्वाचन विभाग द्वारा ग्रीन पोलिंग स्टेशन सिस्सू में मतदान प्रतिशतता को बढ़ाने के साथ- पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन का भी संदेश दिया गया। ग्रीन पोलिंग स्टेशन सिस्सू में वानिकी प्रवंधन,ठोस व तरल कचरे के उचित निस्तारण विशेषकर सिंगल यूज़ प्लास्टिक की रोकथाम को लेकर विशेष रूप से फोकस किया गया है। सिस्सू में मतदान के उपरांत मतदाताओं द्वारा 100 के करीब पौधे रोपित किये जा रहे हैं तथा मड सेल्फी प्वाइंट टिकाऊ वास्तुकला पर केंद्रित है।
Tags