-
Advertisement
वर्ल्ड कप में भाग लेने को लेकर पीसीबी और पाक सरकार में ठनी
इस्लामाबाद। भारत में इस साल अक्टूबर में शुरू होने वाले वर्ल्ड कप क्रिकेट (ICC World Cup 2023) में भाग लेने के सवाल पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और पाकिस्तान सरकार (Pakistan Govt) के बीच ठन गई है। पहले पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा, फिर बोर्ड के पूर्व अंतरिम चीफ नजम सेठी और अब पाकिस्तान के खेल मंत्री ने टीम को वर्ल्ड कप के लिए न भेजने की धमकी दी है। पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष खालिद महमूद (Khalid Mehmood) ने विश्व कप में PAK टीम की भागीदारी पर निर्णय लेने के लिए एक हाई लेवल कमेटी बनाने के सरकार के फैसले परकहा कि इस कमेटी के गठन का कोई मतलब नहीं है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने कमेटी में मंत्रियों को शामिल करके अपने ही इस बात का विरोधाभास किया है कि खेल में राजनीति को नहीं लाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर सुरक्षा मुद्दा है तो बात समझ में आती है लेकिन यह कहना कि अगर भारतीय टीम एशिया कप (Asia Cup) खेलने पाकिस्तान नहीं आएगी तो हम भी विश्व कप खेलने भारत नहीं जाएगे, दोनों चीजों को मिलाने की बात है, जो हमने इससे पहले कभी नहीं किया है। खालिद ने कहा नजम सेठी के फैसलों का सम्मना किया जाना चाहिए।
…तो लग सकती हैं पाबंदियां
खालिद ने कहा कि अब समझदारी की बात यह है कि यह सुनिश्चित किया जाए कि पाकिस्तानी टीम मेगा इवेंट में हिस्सा ले, नहीं तो उसे प्रतिबंधों का सामना करना पड़ सकता है और अन्य बोर्डों के साथ भी रिश्ते खराब हो सकते हैं। महमूद ने कहा कि नजम सेठी ने एशिया कप पर क्रिकेट मैनेजमेंट कमेटी (Asia Cup Cricket Management Committee) के अध्यक्ष के रूप में जो भी निर्णय लिया था, उसका अब सम्मान किया जाना चाहिए।
जका अशरफ को होगी परेशानी
खालिद ने कहा, “मुझे उम्मीद है कि इस कमेटी के गठन और खेल मंत्री अहसान मजारी के बयान के कारण मौजूदा पीसीबी अध्यक्ष जका अशरफ को इस सप्ताह के अंत में आईसीसी बैठकों (ICC Meetings) में भाग लेने पर असहज स्थिति का सामना करना पड़ेगा।” दरअसल, पाकिस्तान के खेल मंत्री अहसान ने रविवार को कहा था- चूंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) मेरे मंत्रालय के अंतर्गत आता है, यदि भारत अपने एशिया कप मैचों को न्यूट्रल वेन्यू पर खेलने की मांग करता है, तो हम भी भारत में अपने विश्व कप मैचों के लिए भी यही मांग करेंगे।
एशिया कप का यह है फॉर्मेट
पाकिस्तान के विरोध के बावजूद एशिया कप न्यूट्रल वेन्यू (Neutral Venue) पर आयोजित किया जाएगा। सिर्फ पाकिस्तान की टीम अपने चार मैच अपने देश में खेलेगी। सुपर-फोर और फाइनल समेत बाकी के मुकाबले श्रीलंका में खेले जाएंगे। टीम इंडिया अपने सारे मैच श्रीलंका में ही खेलेगी। एशिया कप की शुरुआत 31 अगस्त से होने जा रही है।
आईसीसी की साफ चेतावनी
आईसीसी ने हाल ही में भारत में वनडे विश्व कप में भाग लेने पर पीसीबी के एग्रीमेंट के बारे में पाकिस्तान को एक ‘रिमाइंडर’ भेजा था। दरअसल, पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप शेड्यूल जारी होने के बाद अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वेन्यू बदलने की भी मांग की थी। हालांकि, आईसीसी ने इसे ठुकरा दिया था। इसके बाद पीसीबी की ओर से भारत न आने की धमकी दी गई थी। इस पर आईसीसी ने कहा था- पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए एग्रीमेंट साइन किया है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि वो इस एग्रीमेंट से पलटेंगे नहीं और भारत आएंगे।
यह भी पढ़े:भारत के खिलाफ इंडीज की टेस्ट टीम में रकीम कॉर्नवाल का नाम