-
Advertisement
अब मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में ही होगी स्पाइन सर्जरी, नहीं जाना पड़ेगा कहीं और
हमीरपुर। स्पाइन के ऑपरेशन के लिए अब हमीरपुर जिला के लोगों को बाहरी जिलों और अन्य राज्यों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे अब मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में ही स्पाइन के ऑपरेशन शुरू हो गए हैं। पूर्व में जो स्पाइन सर्जरी टांडा मेडिकल कॉलेज आईजीएमसी या फिर पीजीआई में ही होती थी वह अब मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में हो पाएगी। पिछले हफ्ते ही मेडिकल कॉलेज हमीरपुर के एमएस डॉ रमेश चौहान की टीम ने एक मरीज की स्पाइन की सफलतापूर्वक सर्जरी की है। अब उम्मीद है जताई जा रही है कि बड़े स्तर पर स्पाइन के सर्जरी मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में ही आगामी दिनों में संभव हो पाएगी।
ये भी पढ़ेः हिमाचल हाईकोर्ट: गुड़िया दुष्कर्म और हत्या मामले की दोबारा जांच की याचिका की सुनवाई टली
एमएस डॉ रमेश चौहान का कहना है कि पिछले सप्ताह ही एक सर्जरी सफलतापूर्वक की गई है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व मरीजों को आईजीएमसी अथवा टांडा मेडिकल कॉलेज में स्पाइन की सर्जरी के लिए जाना पड़ता था। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई है कि आगामी दिनों में हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में बड़े स्तर पर स्पाइन सर्जरी की जाएंगी। डॉ चौहान का कहना है कि मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में इसके लिए उपकरण उपलब्ध है तथा जो सर्जन सर्जरी करते हैं उनके पास भी उपकरण उपलब्ध रहते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page