-
Advertisement
IPL 2024: 22 मार्च से शुरू हो सकता है IPL का 17वां सीजन, यहां पढ़ें पूरी जानकारी
IPL 2024: आईपीएल (Indian Premier League) का 17 वां सीजन 22 मार्च से शुरू हो सकता है। इंडियन प्रीमियर लीग के चेयरमैन अरुण धूमल (Arun Dhumal) ने इस बात की जानकारी दी है। अरुण धूमल ने बताया कि हम 22 22 मार्च से इंडियन प्रीमियर लीग का 17 वां सीजन शुरू करवाने की प्लानिंग कर रहे हैं। आम चुनाव के बावजूद पूरा टूर्नामेंट भारत में ही खेला जाएगा। चुनाव अप्रैल और मई में होने की उम्मीद है और यही मुख्य कारण है कि आईपीएल के 17 वें सीजन के शेड्यूल को अभी तक जारी नहीं किया गया है।
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के बीच यह साफ हो गया है कि आईपीएल का 17वां सीजन भारत में ही खेला जाएगा। इससे पहले 2009 और 2014 में लोकसभा चुनाव के चलते आईपीएल का आयोजन विदेश में हुआ था, लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने भारत में ही आईपीएल के 12वें सीजन का सफलतापूर्वक आयोजन करवाया था।
मिचेल स्टार्क सबसे महंगे बिके
साल 2023 दिसंबर में 2024 सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी (Auction) हुई थी। इस ऑक्शन में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क सबसे महंगे खिलाड़ी रहे। इस ऑक्शन में 300 से ज्यादा खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर थी। हालांकि, उनमें से केवल 72 खिलाड़ियों पर ही बोली लगी। मिचेल स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था। वहीं, पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ रुपये में खरीदा। वहीं, भारत के खिलाड़ियों में से हर्षल पटेल ऑक्शन में सबसे महंगे बिके। उन्हें पंजाब किंग्स ने 11.75 करोड़ रुपये में खरीदा। वहीं, समीर रिजवी इस नीलामी के सबसे महंगे अनकैप्ड प्लेयर रहे। उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने 8.40 करोड़ रुपये में खरीदा।
यह भी पढ़े:Master Badminton Championship : कुल्लू की डिम्पल-पिंकी की जोड़ी बनी महिला डबल की विजेता
-स्पोर्ट्स डेस्क