-
Advertisement
घर पर हुई पत्थरबाजी ने बढ़ाई अल्लू अर्जुन की चिंता, घर छोड़ने पर मजबूर हुए बच्चे
Allu Arjun: ‘पुष्पा 2′ एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun)की मुश्किलें हैं कि खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहीं। हैदराबाद के संध्या थिएटर में मची भगदड़ में एक महिला की मौत ( Death) के बाद से ही अल्लू अर्जुन की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं। अल्लू अर्जुन के बाद अब अभिनेता का परिवार भी इस मामले में परेशानियों का सामना कर रहा है। रविवार को बदमाशों के एक समूह ने अल्लू अर्जुन के आवास पर हमला कर दिया और जमकर तोड़फोड़ की। अब लगता है अभिनेता को अपने परिवार की भी चिंता सताने लगी है। इस घटना के बाद अभिनेता ने परिवार को लेकर बड़ा कदम उठाया है। एक्टर ने बच्चों( Childern) को कहीं और शिफ्ट करवाया।
Allu Arjun’s kids (Arha & Ayaan) whisked away from the house after attacks today! pic.twitter.com/iu5N5UFZ3Q
— idlebrain.com (@idlebraindotcom) December 22, 2024
दरअसल, जब अल्लू अर्जुन के घर पर हमला हुआ, तब उनका पूरा परिवार घर पर था। ये मामला इतना ज्यादा बढ़ गया था कि पुलिस को बीच में आकर प्रदर्शनकारियों को शांत करवाना पड़ा। ऐसे में एक्टर ने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उन्हें अपने पापा अल्लू अरविंद (Allu Aravind)के घर पर शिफ्ट करवा दिया है। एक्टर के घर पर हमला करने वाले इन प्रदर्शनकारियों को उस्मानिया यूनिवर्सिटी जॉइंट एक्शन कमेटी के सदस्य बताया जा रहा है। पुलिस ( Police) ने 8 लोगों को हिरासत में लिया है और 6 के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पंकज शर्मा