-
Advertisement
माता- पिता गए थे काम पर छात्र ने लगा लिया फंदा, पढ़ाई के कारण था तनाव में
Student committed Suicide: सोलन में एक छात्र द्वारा आत्महत्या (Suicide) करने का मामला सामने आया है। सोलन बाईपास में चामुंडा कॉलोनी (Chamunda Colony in Solan Bypass) में रहने वाले इस 16 वर्षीय किशोर ने पढ़ाई के तनाव के चलते फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक की पहचान अक्षित कुमार के रूप में हुई है, जो 11वीं कक्षा का छात्र था। वह अपने माता-पिता के साथ चामुंडा कॉलोनी में किराए पर रहता था।
पुलिस तो छात्र के आत्महत्या (Suicide)की सूचना मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की। घटनास्थल की जांच के दौरान मृतक के गले पर फंदे के निशान के अलावा अन्य कोई चोट के निशान नहीं पाए गए। पुलिस ने छत से लटकी रस्सी को कब्जे में लिया और मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। परिजनों का कहना है कि अक्षित पिछले कुछ समय से पढ़ाई के कारण मानसिक तनाव (Mental stress due to studies) में था। वह पिछले 7-8 दिनों से स्कूल नहीं जा रहा था। घटना के समय उसके माता-पिता काम पर गए हुए थे। शव पोस्टमार्टम क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में किया जाएगा। पुलिस मामले की जाच कर रही है।
राहुल कुमार
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group