-
Advertisement
अपनी आंसरशीट में एक बच्चे ने लिख दिया कुछ ऐसा, जिसने पढ़ा उसने लगाए ठहाके
परीक्षा के दौर में हर कोई तनाव से गुजरता है। चिंता होती है कि बस कुछ ऐसे हो कि पास हो जाएं। कुछ छात्र कड़ी मेहनत करते हैं ताकि अच्छे नंबर आए ,पर कुछ छात्र ऐसे भी होते हैं जो चाहते हैं कि बस मास्टर जी हम पर दया करके पास कर दें। इसलिए वो अपनी आंसर शीट पर कुछ ऐसा लिख देते है ताकि पेपर चैक करने वाले उन कुछ मेहरबानी कर दें। कुछ छात्र को पैसे तक आंसरशीट में छोड़ देते हैं। एक छात्र ने आंसर शीट में कुछ ऐसा ही लिखा, जिसे पढ़कर आप जमकर ठहाके लगाएंगे। छात्र की आंसर शीट की तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
यह भी पढ़ें- लड़की ने ऑफिस में किया कुछ ऐसा, वायरल वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे हंसी
तस्वीर में आप देख सकते हैं जवाब लिखने के बाद छात्र ने आखिर में ‘थैंक्यू सो मच’ लिखा। साथ ही एक स्माइली और दिल के दो इमोजी भी बनाए। इसके बाद लिखा, ‘ प्लीज मुझे 28 नंबर दे दें। आपको अपने परिवार की कसम। बेटे की कसम’। छात्र को उम्मीद थी कि ऐसा लिखने से टीचर उसे पास कर देंगे। लेकिन, उसकी कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और लोग इस पर जमकर चटकारे ले रहे हैं।