-
Advertisement
जैकलीन के लिए महाठग सुकेश का बर्थडे सरप्राइज तैयार, लेटर में खोले कई राज
बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज की उलझने कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। दरअसल, दिल्ली के मंडोली जेल में 200 करोड़ रुपए ठगने के आरोप में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) ने बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) के नाम एक नया खत लिखा है और हाल ही में हुए फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में उनकी परफॉर्मेंस को लेकर खूब तारीफ की है।
बता दें कि जैकलीन के नाम नए लेटर में सुकेश चंद्रशेखर ने कई राज खोले। साथ ही उन्होंने लिखा कि बर्थडे पर आपके लिए सुपर सरप्राइज तैयार है। सुकेश ने पत्र में लिखा है कि माई लव, माई बेबी जैकलीन, माई बोमा मैंने 28 अप्रैल को फिल्मफेयर अवार्ड्स देखा, मेरा मानना है कि आप उसमें आउटस्टैंडिंग थीं और आपका परफॉरमेंस बेस्ट था। पूरे शो में आपका डांस शो स्टॉपर था, आप एलिगेंट, क्लासी, सुपर-हॉट हैं और आपने मुझे अपना प्यार में फिर से पागल बना दिया है। सुकेश ने आगे लिखा कि मेरे पास कोई शब्द नहीं है, आप एक सुपर स्टार, माई बेबी गर्ल हैं।
तुम्हारे लिए है हर सेकंड
सुकेश ने पत्र में ये भी लिखा है कि मैं तुम्हें अपनी जिंदगी में पाकर धन्य हूं। मैं तुम्हें बहुत प्यार करता हूं। हर सेंकड तुम्हारे लिए है, तुम्हें पता है कि मैं तुमसे कितना प्यार करता हूं और ये भी जानता हूं कि तुम मुझसे कितना प्यार करती हो।
बर्थडे पर मिलेगा सुपर सरप्राइज
सुकेश ने लेटर में ये भी लिखा है कि मैं आपको बहुत याद करता हूं। आपके बर्थडे के लिए मेरे पास एक सुपर सरप्राइज है, आप इसे पसंद करेंगी। मैं अपना वादा निभा रहा हूं। इंतजार नहीं कर सकता।
उलटी गिनती हो चुकी है शुरू
सुकेश ने आगे लिखा कि मैं बस यही चाहता हूं कि आप मुस्कुराती रहें। मैं यहां हूं। सुकेश ने लिखा कि सच के लिए उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। चिंता मत करो।
जमानत पर हैं जैकलीन
ठगी के मामले को लेकर जैकलीन फर्नांडीज अभी जमानत पर हैं। हालांकि, इस मामले को लेकर एजेंसी जैकलीन से कई बार पूछताछ कर चुकी है।
एक-दूसरे से करते हैं प्यार
सुकेश चंद्रशेखर का दावा है कि जैकलीन उनकी गर्लफ्रेंड है और वे दोनों एक-दूसरे से बेहद प्यार करते हैं।
जमकर की तारीफ
गौरतलब है कि इससे पहले अप्रैल में भी सुकेश ने जैकलीन के नाम एक लेटर लिखकर जैकलीन को ईस्टर की बधाई दी थी। सुकेश मे लिखा था कि वे इस बार साथ में फेस्टिवल मनाने से चूक गए हैं। इसके अलावा सुकेश ने पत्र में जैकलीन की काफी तारीफ की थी। सुकेश ने पत्र में लिखा था कि इस पूरे ग्रह पर जैकलीन जितना सुंदर कोई नहीं है।
यह भी पढ़े:विवादों से घिरी फिल्म द केरल स्टोरी हुई रिलीज, मिला ऐसा रिस्पॉन्स