-
Advertisement
हिमाचल में व्यक्ति की हत्या, खेत में मिला शव; घर में चल रहा था नामकरण समारोह
नाहन। हिमाचल के सिरमारै (Sirmaur) जिला में एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में मौत (Death) हो गई। व्यक्ति का शव (Dead Body) खेत में पड़ा मिला है। मामला ज़िला सिरमौर के पांवटा साहिब उपमंडल के मानपुर-देवड़ा गांव में बीती रात को पेश आया। मृतक के परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर हत्या (Murder) के आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि मृतक पुरुषोत्तम (45) आरा मशीन के मालिक के पास अपने पैसे लेने गया था। जहां आरा मशीन मालिक के साथ उसकी किसी बात को लेकर बहस हो गई। जिसके बाद पुरुषोतम का शव खेत में पड़ा मिला। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। वहीं आरा मशीन के मालिक 37 वर्षीय इसरार मोहम्मद को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:दुलैहड़ गोलीकांड: रविंद्र सेठी हत्या मामले में बड़ा खुलासा, मारपीट का बदला लेने आए थे आरोपी
मिली जानकारी के अनुसार मृतक के परिवार में नामकरण समारोह चल रहा था। मृतक पुरुषोत्तम आरोपित की आरा मशीन पर काम करता था। मृतक के परिवार के सदस्यों ने बताया कि वह आरा मशीन पर अपने मालिक से पैसे लेने गया था। जहां पैसे को लेकर उसकी कहासुनी हो गई। परिजनों का कहना है कि इसरार मोहम्मद ने पुरुषोत्तम के साथ मारपीट की। उसके बाद मृतक के घर आकर कहा कि पुरुषोत्तम खेतों में मरा पड़ा है उसे उठा लो। मृतक के बेटे आनंद ने बताया कि जब पिता को उठाकर घर लाए और डॉक्टर से जांच करवाई तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। परिजनों का कहना है कि पुरुषोत्तम के सिर व मुंह पर चोटें आईं थीं। वहीं पुलिस (Police) ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी पहलुओं पर गहनता से छानबीन की जा रही है। मौत के असली कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा। हालांकि परिवार का स्पष्ट आरोप है कि आरा मालिक ने पुरुषोत्तम की हत्या की है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group