-
Advertisement
हिमाचल: सफाई कर्मचारियों ने खोला बिलासपुर एम्स प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा
बिलासपुर। हिमाचल (Himachal) के बिलासपुर के कोठीपुरा में निर्माणाधीन एम्स (AIIMS) में काम से निकाले गए सफाई कर्मियों के समर्थन में स्थानीय लोगों सहित विभिन्न संस्थाओं ने एम्स प्रबंधन (AIIMS Management) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बिलासपुर एम्स (Bilaspur AIIMS) के मुख्य गेट के बाहर धरना प्रदर्शन करते हुए सफाई कर्मियों और स्थानीय लोगों ने जमकर नारेबाजी की। अद्र्धनारेश्वर समाज सेवा समिति के अध्यक्ष बिजली महंत व एटक के प्रदेश सचिव प्रवेश चंदेल सहित स्थानीय लोगों चेतावनी दी है कि मजदूरों का शोषण सहन नहीं किया जाएगा। यदि उनकी सेवाएं बहाल करने सहित सभी देय लाभ नहीं दी गई, तो उग्र आंदोलन होगा। उन्होंने कहा कि निर्माणाधीन एम्स में कार्यरत सफाई कर्मचारियों व अन्य कर्मचारियों के साथ शोषण हो रहा है। वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही एसडीएम सदर रामेश्वर दास (Sadar SDM) मौके पर पहुंचे। धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों से बातचीत की। साथ ही बातचीत के जरिए मामला सुलझाने का निर्देश दिया।
यह भी पढ़ें: अवैध खनन मुद्दे पर सड़क पर आई कांग्रेस, औद्योगिक विकास निगम उपाध्यक्ष का मांगा इस्तीफा
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group