-
Advertisement
#T20Series : मोटेरा में भारत की हार, इंग्लैंड ने तोड़ा टीम इंडिया की जीत का खुमार
मोटेरा। भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया पहला टी20 मैच (T20 Series) भारत हार गया है। इंग्लैंड ने नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा (Narendra Modi Cricket Stadium) में खेले गए पहले टी20 में भारत को आठ विकेट से हराया। भारत ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी (Betting) की थी। भारतीय टीम 20 ओवर में मात्र भारत ने अपनी पहली पारी में 124/7 रन ही बना सकी। इसमें श्रेयस ने 48 गेंदों पर 67 रन बनाए, जबकि इंग्लैंड की टीम ने भारतीय टीम (India Team) का लक्ष्य 15.3 ओवर में ही हासिल कर लिया। इंग्लैंड (England) की ओर से जेसन रॉय ने सबसे अधिक 49 रन बनाए। वाशिंगटन सुंदर ने अपनी पहली ही गेंद पर जेसन रॉय को आउट किया। युजवेंद्र चहल काफी महंगे साबित हुए। चहल ने अपने 4 ओवर में 44 रन लुटाए जबकि मात्र एक विकेट लेने में ही कामयाब रहे।
भारत (India) के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम शुरुआत शानदार रही और इंग्लैंड ने आठ ओवर में इंग्लैंड (England) का स्कोर बिना विकेट खोए 72 पहुंच गया। इसके बाद चहल ने भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके साथ ही यजुवेंद्र चहल (Yajuvendra Chahal) अपने 100वें अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में वे टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत की तरफ से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज (Bowler) बन गए। उनके नाम अब 46 मैचों में 60 विकेट हो चुके हैं। चहल ने इस मामले में टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (59) को पीछे छोड़ दिया है।