-
Advertisement
ऊना में भारी पुलिस सुरक्षा के बीच पेट्रोल-डीजल की सप्लाई के लिए पहुंचे टैंकर
सुनैना जसवाल/ ऊना। हिट एंड रन मामले को लेकर केंद्र सरकार (Central Government) के कानूनी संशोधन के बाद शुरू हुई ट्रक चालकों की हड़ताल मंगलवार को भी जारी रही। इस बीच ऊना जिला में डीजल और पेट्रोल (Petrol-Diesel) के लिए मची हाहाकार से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने दखल देते हुए सप्लाई को सुचारु करने का बीड़ा भी उठाया। जिला प्रशासन की पेट्रोल पंप संचालकों के साथ हुई अहम बैठक के बाद यह रास्ता निकाला गया कि खुद पेट्रोल पंप (Petrol Pump) संचालकों की गाड़ियों से पंप हाउस तक ईंधन की सप्लाई की जाएगी। इसी बीच हड़ताल पर बैठे ट्रक चालकों का प्रदर्शन मंगलवार को जारी रहा। ट्रक चालक संघ के अध्यक्ष शिवकुमार ने कहा कि उनका संघर्ष लगातार जारी है हालांकि वह किसी प्रकार से किसी को भी टर्मिनल से इंधन ले जाने में किसी प्रकार की रोक-टोक नहीं कर रहे। ट्रक चालकों का विरोध प्रदर्शन पहले की तरह शांतिपूर्वक जारी रहेगा।
65 टैंकर आइओसीएल टर्मिनल में दाखिल किए
दूसरी तरफ डीसी राघव शर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन ने हस्तक्षेप करते हुए ईंधन सप्लाई का रास्ता निकाला है जिसके तहत करीब 65 टैंकर (65 Tankers) आइओसीएल टर्मिनल में दाखिल कर दिए गए हैं और यह सभी टैंकर लोड करने के बाद फिलिंग स्टेशन तक पहुंच जाएंगे ताकि लोगों को पेट्रोल और डीजल की सप्लाई मुहैया करवाई जा सके। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा इस आपूर्ति के लिए भारी पुलिस सुरक्षा भी उपलब्ध करवाई गई है ताकि किसी प्रकार की अनहोनी घटना को रोका जा सके।