-
Advertisement
10वीं और 12वीं कक्षा के टर्म-1 एग्जाम 15 सितंबर से होंगे
धर्मशाला। स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPSEB) 10वीं व 12वीं के रेगुलर स्टूडेंट्स की फर्स्ट टर्म के एग्जाम 15 सितंबर से शुरू करने जा रहा है। इसके अलावा राज्य मुक्त विद्यालय (SOS) के मिडिल, 10वीं व 12वीं की अनुपूरक परीक्षाएं (supplementary examinations) 15 सितंबर से होंगी। इस संबंध में स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि रेगुलर स्टूडेंट्स के एग्जाम सुबह 8:45 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक होंगे। वहीं एसओएस के परीक्षार्थियों के एग्जाम 1:45 से लेकर शाम 5:00 बजे तक होंगे। वहीं कला विषय के भाग-बी का संचालन प्रैक्टिकल एग्जाम के रूप में अन्य विषय की प्रैक्टिकल परीक्षा (practical exam) के साथ होगा। प्रश्न पत्र तीन सीरीज में दिए जाएंगे। एसओएस की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तिथियों को बोर्ड घोषित करेगा। एसओएस के तहत होने वाली आठवीं कक्षा की परीक्षाओं में 15 सितंबर को अंग्रेजी परीक्षा होगी। 16 को संस्कृत, 17 को कला व गृह विज्ञान, 19 को हिंदी, 20 को सामाजिक विज्ञान, 21 को गणित और 22 सितंबर को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी (science and technology) विषय की परीक्षा का आयोजन 1:45 बजे से 5:00 बजे तक होगा।
यह भी पढ़ें- बीजेपी के गढ़ बंगाणा में कांग्रेस की दहाड़, प्रतिभा-मुकेश ने जमकर कोसी जयराम सरकार
इसके अलावा दसवीं के रेगुलर व एसओएस के स्टूडेंट्स के एग्जाम में 15 सितंबर को अंग्रेजी, 16 को गृह विज्ञान, 17 को सामाजिक विज्ञान, 19 को गणित, 20 को वित्तीय साक्षरता, 21 हिंदी, 22 स्वर संगीत, 24 संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, तमिल व तेलगु की परीक्षा होगी। 26 को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी (science and technology) , 27 वाद्य संगीत व 29 सितंबर को कंप्यूटर साइंस का एग्जाम होगा। पहली अक्तूबर को कला-ए, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, एग्रीकल्चर (commerce, economics, agriculture,) , ऑटोमोटिव, हेल्थकेयर, आईटीईएस, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट, रिटेल, फिजिकल एजुकेशन (physical education) , प्राइवेट सिक्योरिटी, टेलीकॉम, टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी (Tourism and Hospitality) , बीएफएसआई, ब्यूटी एंड वेलनेस, इलेक्ट्रॉनिक एंड हार्डवेयर और प्लंबर की परीक्षा होगी।
इसी तरह से 12वीं परीक्षाओं में 15 सितंबर को गणित, 16 नृत्य व फाइन आर्ट्स, 17 अर्थशास्त्र, 19 अंग्रेजी, 20 मनोविज्ञान, 21 बायोलॉजी, बिजनेस स्टडीज और इतिहास की परीक्षा होगी। 22 सितंबर को संस्कृत, 23 रसायन विज्ञान व हिंदी, 24 दर्शनशास्त्र फ्रेंच व उर्दू, 26 को अकाउंटेंसी व फिजिक्स, 27 राजनीति विज्ञान व 28 सितंबर को को होम साइंस की परीक्षा होगी। इसके अलावा 29 सितंबर को शारीरिक शिक्षा योगा, कंप्यूटर साइंस, एग्रीकल्चर, ऑटोमोटिव, हेल्थकेयर, आईटीईएस, मीडिया एंड इंटरटेनमेंट (
media and entertainment), रिटेल, प्राइवेट सिक्योरिटी, टेलीकॉम, टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी, बीएफएसआई, ब्यूटी एंड वैलनेस, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर और प्लंबर विषय की परीक्षा होगी। वहीं 30 सितंबर को सोशियोलॉजी, एक अक्टूबर को लोक प्रशासन 3 अक्टूबर को म्यूजिक, 4 अक्टूबर को जियोग्राफी और 6 अक्टूबर को फाइनेंशियल लिटरेसी का एग्जाम होगा।