-
Advertisement
![Road-Accident](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2022/09/Road-Accident.jpg)
हिमाचल: खाई में गिरा ट्रैक्टर और कार, तीन की मौके पर गई जान- तीन घायल
चंबा/रोहड़ू। हिमाचल में सड़क हादसे (Road Accident) रूकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। ताजा मामलों में तीन लोगों की मौत हुई है। वहीं तीन लोग घायल हुए हैं। मृतकों में एक अध्यापक भी शामिल है। यह हादसे जिला चंबा और रोहड़ू में हुए हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी शवों को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। हादसे के कारणों की भी पुलिस जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: रात को खाई में गिरी गाड़ी का सुबह लगा पता, तीन युवकों को मिली दर्दनाक मौत
पहला हादसा चंबा (Chamba) जिला में भरमौर पठानकोट एनएच पर चनेड़ के पास हुआ है। यहां एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क से लुढ़क गया और गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में ट्रैक्टर (Tractor) के परखच्चे उड़ गए। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर पर पांच लोग सवार थे, जिसमें से दो की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि हादसा इतना भयानक था कि दो लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वहीं घायलों को मेडिकल कॉलेज चंबा (Medical College Chamba) में रेफर किया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही द्रड्डा पुलिस चौकी की टीम घटनास्थल पर पहुंची और आगामी जांच शुरू की। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर एनएच के कार्य पर लगा था। वहीं सभी मृतक व घायल व्यक्ति वेस्ट बंगाल के रहने वाले हैं। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है।
इसी तरह से दूसरा हादसो राजधानी शिमला (Shimla) के रोहड़ू (Rohru) से सामने आया है। यहां स्कूल से छुट्टी कर घर जा रहे अध्यापक की कार करीब 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। यह हादसा पुलिस थाना चिड़गांव के तहत खाबल के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि प्राथमिक पाठशाला खाबल में कार्यरत अध्यापक (Teacher) सुरेंद्र सिंह (50) निवासी झेलटवाड़ी शनिवार को स्कूल से छुट्टी होने के बाद कार(Car) में घर लौट रहा था। इसी दौरान चिड़गांव.खाबल रोड पर खाबल से थोड़ी दूरी पर कार अचानक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। कार चालक अध्यापक सुरेंद्र सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर जाकर हादसे की पड़ताल शुरू कर दी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group