-
Advertisement
हिमाचल में हादसाः खड़ामुख-होली मार्ग पर रावी में गिरी कार , तीन युवकों की गई जान
हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे लोगों की जान ले रहे हैं। चंबा जिला में आए दिन सड़क हादसों (Road accident) में लोग जान गवां रहे हैं। जनजातीय क्षेत्र भरमौर के तहत खड़ामुख-होली मार्ग पर एक कार रावी नदी ( Ravi River ) में गिर गई। इस हादसे में तीन युवकों की मौत ( Death) हो गई है। तीनों युवकों के शव रावी से बरामद कर लिए हैं। शनिवार देर शाम गरोला के समीप झिरडु मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर रावी नदी में कार गिर गई। इस कार में ग्राम पंचायत उल्लांसा के तीन युवक सवार थे। ये तीनों शाम के समय खड़ामुख की ओर निकले थे। कार को रावी में गिरते देख लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी। इसके बाद पुलिस टीम दुर्घटनास्थल पर पहुंची थी। पुलिस द्वारा पर्वतारोहण की टीम को भी बुलाया गया था।
ये भी पढ़ेः हिमाचल में दर्दनाक सड़क हादसा, गंभरपुल से नीचे गिरा टैंकर; चालक की मौत
पुलिस, अग्निशमन विभाग व पर्वतारोहण की टीम द्वारा देर रात तक अभियान चलाया गया था। लेकिन, रावी का जलस्तर अधिक होने व नदी तक पहुंचने के लिए रास्ता न होने से दिक्कतें पेश आई थीं। ऐसे में रविवार को फिर से युद्धस्तर पर अभियान छेड़ा गया और कुछ देर पहले तीनों के शव बरामद कर लिए हैं। उधर, पुलिस थाना प्रभारी भरमौर बाबू राम शर्मा ने बताया भरमौर पुलिस को मिली सूचना के अनुसार शाम को कार के रावी नदी में गिरने की सूचना मिली थी। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी। पर्वतारोहण टीम के साथ सर्च अभियान छेड़ा गया। लेकिन, रात व रावी नदी का जलस्तर अधिक होने के कारण कोई सुराग नहीं लग पाया था। कुछ देर पहले शव बरामद लिए गए हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…