-
Advertisement
कम उम्र में सफेद बालों से हैं परेशान, नहाने से पहले करें ये काम
आजकल सफेद बालों की समस्या एक आम समस्या बन चुकी है। कई सारे युवा ऐसे हैं, जो कम उम्र में बालों के सफेद (White Hair) होने से परेशान हैं। ऐसे में कई युवा टेंशन, शर्मिंदगी, स्ट्रेस और लो कॉन्फिडेंस का शिकार हो जाते हैं। कुछ लोग सफेद बालों को काला करने के लिए केमिकल युक्त हेयर डाई का इस्तेमाल करते हैं, जिसके कारण बाल डैमेज भी हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें- सफेद बालों को काला करने के लिए आज इन चीजों को डाइट में करें शामिल
बता दें कि बालों को काला करने के लिए केमिकल युक्त हेयर डाई या महंगे प्रोडक्ट्स की जरूरत नहीं है। आप नेचुरल तरीके से भी सफेद बालों से छुटकारा पा सकते हैं। सफेद बालों को वापस काला करने के लिए आप मेथी का इस्तेमाल कर सकते हैं। मेथी के औषधीय गुणों की चर्चा अक्सर की जाती है। रात के समय मेथी के दानों को पानी में भिगो कर रख दें और फिर अगली सुबह इन दानों की पेस्ट बनाकर सिर में लगाएं। ऐसा करने से बालों की सफेदी खत्म हो जाएगी। इसके अलावा आप मेथी के दानों को उबालकर ठंडा करके भी अपने बाल धो सकते हैं। ऐसा करने से बालों का रंग डार्क होता है।
वहीं, बालों को हेल्दी बनाने के लिए भी मेथी का इस्तेमाल किया जाता है। बता दें कि मेथी के मसाले के साथ गुड़ का सेवन करने से सफेद बालों से छुटकारा मिलता है और हेयर फॉल भी कम होता है। इसके अलावा मेथी के पाउडर और नींबू के रस का पेस्ट बनाकर बालों की जड़ों में लगाएं। ऐसा करने से बालों में चमक आएगी और सफेद बालों की समस्या भी दूर होगी।
नारियल तेल के गुणों के बारे में तो हर कोई जानता ही है। नारियल तेल को स्किन और बालों के लिए फायदेमंद माना जाता हैं। वहीं, अगर नारियल तेल और मेथी के दानों को पीसकर सिर पर लगाया जाए तो इससे सफेद बालों की समस्या समेत हेयर फॉल और डैंड्रफ से भी निजात मिलता है।