-
Advertisement
Chamba: वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, वन्य प्राणी के अवशेषों के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार
Forest Department Action: चंबा। वन विभाग चंबा को वन्य जीवों के अवशेषों की तस्करी (Smuggling of Wild Animal Remains) के मामले में एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। वन विभाग की टीम (Forest Department Team) ने खज्जियार में गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए वन्य प्राणी (Wild Animals) के अवशेषों के साथ दो बाहरी राज्यों से आए व्यक्तियों को गिरफ्तार (Arrest) किया है। यह आरोपी अन्य राज्यों से वन्यजीवों को मारकर उनके अंग धार्मिक और जादू टोने के साथ जोड़कर चंबा के पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों को बेचकर उनसे मुंह मांगे दाम बसूलते थे।
यह भी पढ़े:Accident: ठियोग में सड़क के नीचे लुढ़की कार, पिता सहित 3 बच्चे थे सवार
आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज, 16 मई तक रिमांड
फिलहाल, वन विभाग ने इन आरोपियों पर वन्य जीव संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश कर आगे की कार्रवाई और छानबीन के लिए 16, मई तक इन्हें रिमांड में लिया है। वन विभाग को शक है कि यह लोग चंबा के जंगलों में भी अन्य वन्य जीवों का अवैध शिकार (illegal Hunting) कर उनके अवशेषों का गैर-कानूनी ढंग से इस्तेमाल कर रहे हैं। फिलहाल, वन विभाग की एक टीम ने इस मामले की जांच को तेज कर दिया है, जल्द ही जांच के बाद पूरे मामले का खुलासा होगा।
तस्करी को रोकने के लिए वन विभाग उठा रहा खास कदम
आपको बता दें कि इससे पहले भी वन विभाग द्वारा मेपल जंगली पेड़ों से निकलने वाली छाल जिसे (भोजपत्र) कहा जाता है, व उसके साथ अन्य वन जीवों से जुड़े मामलों को वन विभाग की विशेष टीम ने पकड़ा था और उनको स्लाखो के पीछे पहुंचाया था। अभी वन विभाग द्वारा कयास लगाया जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चंबा से वन संपदा (Forest Wealth) की अवैध रूप से तस्करी की जा रही है। यही वजह है कि वन विभाग ने तस्करी को रोकने के लिए खास कदम उठाए हैं। मामले की पुष्टि DFO चंबा ने की है।
उन्होंने बताया कि नाकाबंदी के दौरान संरक्षित वन्य जीव मॉनिटर लिजर्ड (छिपकली) की 4 हत्था जोड़ी बरामद की हैं। इसके अलावा कस्तूरी मृग के शरीर के कुछ भाग भी मिले हैं। प्रारंभिक जांच के दौरान आरोपियों के फोन में जंगली सूअर के मीट और दांत व अन्य जीवों के फोटो भी मिले हैं। इसकी भी गहनता से जांच की जा रही है। अब तक की जांच में सामने आया है कि ये लोग खजियार में औषधि बेचते हैं और बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों को टारगेट करते हैं। इस मामले में एक बहुत बड़ा गिरोह हो सकता है। इसकी जांच चल रही है।