-
Advertisement
Udit Narayan ने लाइव इवेंट में महिला फैन को चूमा, Video वायरल
Udit Narayan Video Viral : उदित नारायण की लाइव परफॉर्मेंस का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह महिला फैन को होंठों पर किस करते नजर आ रहे हैं। उन्हें सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है। वायरल वीडियो में उदित कई महिलाओं के गाल पर किस करते और गले मिलने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं।
Udit narayan, tham jao sir. 😭😭 pic.twitter.com/AtIYhYt6ZX
— Prayag (@theprayagtiwari) January 31, 2025
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि उदित नारायण (Udit Narayan) स्टेज पर टिप टिप बरसा पानी गा रहे थे, तभी उन्होंने एक फीमेल फैन को इशारा कर अपनी तरफ बुलाया। फैन सेल्फी लेने लगीं, तभी कुछ ऐसा हुआ, जिससे हर कोई दंग रह गया। महिला ने उनके गाल पर किस कर सेल्फी लेती हैं, लेकिन उदित उनके होंठों पर किस कर लेते (Kisses Female Fan) हैं। यह इतना तेजी से होता है कि महिला फैन भी हैरानी में पड़ जाती है। वायरल हुए इस वीडियो में उदित कई फीमेल फैंस को किस करने और गले लगाने की कोशिश करते नजर आते हैं। वह गाते-गाते कई महिलाओं के गाल पर किस कर ही लेते हैं। अभी तक यह क्लियर नहीं हो पाया है कि उदित का यह कॉन्सर्ट कब और कहां हुआ था।
आपका नाम और काम दोनों बर्बाद हो गया
वीडियो वायरल होने पर लोगों ने उदित नारायण को ट्रोल (Troll) करना शुरू कर दिया। कई लोगों ने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उदित नारायण जैसा बड़ा सिंगर इस तरह की ओछी हरकत कर सकता है। एक और यूजर ने लिखा, आपका नाम और काम दोनों बर्बाद हो गया।
-पंकज शर्मा