-
Advertisement
हिमाचल पुलिस में डीएसपी बने मोखर के उमेश्वर राणा, ऊना में देंगे सेवाएं
रविंद्र चौधरी/ फतेहपुर। दिला कांगड़ा के तहत विकास खंड फतेहपुर की ग्राम पंचायत हौरी देवी के गांव मोखर के उमेश्वर राणा ने हिमाचल पुलिस विभाग (Himachal Police Department) में डीएसपी( DSP) पद पर चयनित हुए हैं। उमेश्वर ने 2022 में परीक्षा उत्तीर्ण करके यह मुकाम हासिल किया। वो अब ऊना में डीएसपी के रूप में अपनी सेवाएं देंगे। इससे पहले उमेश्वर राणा ने कमीशन प्राप्त करके भारतीय जल सेना में 12 वर्ष तक सेवाएं दीं ।वहीं लेफ्टिनेंट कमांडेंट के रूप में एडवांस सेवानिवृति(Advance Retirement) ले ली थी।
सूबेदार पद से सेवानिवृत हुए उमेश्वर के पिता
उमेश्वर राणा के पिता भारतीय सेना में अपनी सेवाएं देने के बाद सूबेदार पद से सेवानिवृत हुए। वहीं उन्होंने सैंटर पोटेटो रिसर्च शिमला में भी टेक्निकल विभाग में अपनी सेवाएं दी। उमेश्वर राणा की माता रीना ब्लॉक समिति सदस्य हैं। राणा के बड़े भाई योगेश्वर राणा भी हैं।जो इसी माह 11 दिसंबर को भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल बने हैं।उमेश्वर राणा ने अपनी सफलता का श्रेय सच्ची लगन और माता–पिता को दिया है।उमेश्वर राणा ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा डीएवी पब्लिक स्कूल रैहन से प्राप्त की। जबकि कॉलेज स्तर की पढ़ाई शिमला के संजौली से उत्तीर्ण की।
यह भी पढ़े:उम्र महज 7 साल और स्केटिंग में हासिल किए 32 गोल्ड, 2 बार की नेशनल चैंपियन बनीं समृद्धि