-
Advertisement
Una के किसान ने लॉकडाउन में हाइड्रोपोनिक तकनीक से उगाई फूल गोभी और ब्रॉकली
ऊना। कोरोना वायरस (Coronavirus) से बचाव को लेकर देशभर में लॉकडाउन (Lockdown) किया गया है। वहीँ हिमाचल में लॉकडाउन के साथ ही कर्फ्यू भी लगाया गया है। लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है। लोग भी घरों में रहकर अपने अपने हिसाब से समय व्यतीत कर रहे हैं। ऊना के प्रगतिशील किसान युसूफ खान लॉक डाउन अवधि में खेतीबाड़ी की नई-नई तकनीक को खोजने में जुटे हैं। ऊना जिला के गांव नंगल सलांगडी के कृषि विशेषज्ञ और प्रगतिशील किसान युसूफ खान पिछले लंबे समय से हाइड्रोपोनिक यानि पानी में खेती की तकनीक (Hydroponic Technology) पर काम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें: दिन-रात Duty पर जुटे कोरोना योद्धाओं की सेवा को आगे आए लोग, बांट रहे चाय-पानी
लॉकडाउन के बीच युसूफ ने नया प्रयोग करते हुए हाइड्रोपोनिक तकनीक के जरिये ही फूल गोभी और ब्रॉकली की सफल पैदावार की है। इससे पहले युसूफ खान ने हाइड्रोपोनिक तकनीक से खीरा, लैट्यूस, टमाटर, पुदीना और स्ट्रॉबेरी की खेती की थी। जिन लोगों के पास खेतीबाड़ी करने के लिए भूमि नहीं है उनके लिए हाइड्रोपोनिक तकनीक एक बहुत ही सफल तकनीक है ताज़ी सब्जियां लगाने की। इस तकनीक के जरिये घर के अंदर, छत पर या घर की दीवारों पर भी सब्जियों का उत्पादन किया जा सकता है। युसूफ खान ने लोगों से भी लॉकडाउन ने दौरान घरों पर रहकर ही नई-नई तकनीकों का इस्तेमाल करने की अपील की है।