-
Advertisement
Una/ Himachal/HRTC
यूं तो एचआरटीसी के किसी भी डिपो से निकलने वाली हरेक निगम की बस पर अधिकारियों की बड़ी फौज निगरानी रखती है। जिसमें यार्ड मास्टर, वर्कशॉप मैनेजर, ट्रैफिक मैनेजर, आरएम शामिल होते हैं। बावजूद इसके कई स्थानों पर विभाग की लापरवाही सामने आ रही है। मंगलवार सुबह बैजनाथ से सवारियां लेकर निगम की बस देहरादून जा रही थी। लेकिन जिला कांगड़ा के ज्वाला जी के नजदीक पहुंचने पर एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक संदीप कुमार ने बस का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने पाया कि बस के आगे दो खिड़कियों के शीशे ही नहीं है और उन्हें लोहे की पतरे से कवर किया गया है, जिससे बस में सवार यात्रियों को दिक्कत पेश आ रही थी।