-
Advertisement
ऊना: करीब 14 ग्राम चिट्टे के साथ धराए दो युवक
ऊना। थाना मैहतपुर के तहत चढ़तगढ़ में पुलिस ने कार सवार दो युवकों को चिट्टे के साथ काबू किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। जानकारी के मुताबिक मैहतपुर पुलिस शुक्रवार देर शाम चढ़तगढ़ में गश्त कर रही थी। इस दौरान एक कार को रोककर पुलिस ने तलाशी ली।
जांच पड़ताल के दौरान कार सवार दो युवकों से 13.80 ग्राम चिट्टा (Chitta) बरामद हुआ। पूछताछ में युवकों की पहचान राहुल ठाकुर उर्फ रॉकी निवासी जलग्रां व देवेंद्र सिंह उर्फ बिंदू निवासी बसदेहड़ा के रूप में हुई है। एसपी ऊना (SP Una) अर्जित सेन ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने दोनों के खिलाफ मादक द्रव्य () के तहत मामला दर्ज कर लिया गया हैं।
यह भी पढ़े:नोएडा में ऑफिस बनाकर करते थे ऑनलाइन ठगी, कुल्लू पुलिस ने धरे तीन शातिर