- Advertisement -
शिमला। पुलिस (Police) ने एक युवक को 2.85 ग्राम चिट्टे सहित पकड़ा है। इसको रात को करीब दो बजे पकड़ा। यह युवक न्यू शिमला (New Shimla) में सुनसान सड़क (deserted road) पर अकेला ही घूम रहा था। आरोपी को आज कोर्ट (Coart) में भी पेश किया गया। इस संबंध में एसपी शिमला डॉ मोनिका ने बताया कि गश्त के दौरान पुलिस के जवानों को यह युवक सुनसान सड़क पर घूमता हुआ मिला। जब इसकी तलाशी ली गई तो जेब से चिट्टा बरामद हुआ। युवक की पहचान गौरव निवासी उप्पल कॉटेज, लोअर खलीनी, शिमला के तौर पर हुई है। एसपी शिमला मोनिका ने आम जनता से भी अपील की है कि लोग पुलिस को सहयोग करें।
- Advertisement -