-
Advertisement
महिला के खिलाफ दर्ज चोरी के मामले को बताया फर्जी, बोले- प्रताड़ित कर रही है पुलिस
ऊना। ऊना सदर के विधायक सतपाल सिंह रायजादा ने पुलिस और प्रशासन पर ज़ुबानी हमला बोला है और सरकार के दबाव में काम करने का आरोप लगाया है। हाल ही में ऊना के एक गांव की महिला के खिलाफ दर्ज किए गए चोरी के मामले का हवाला देते हुए सर्किट हाउस में विधायक ने कहा कि बीजेपी के बड़े नेता कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को जमीन में गाड़ देने की धमकियां देते हैं लेकिन पुलिस और प्रशासन इस मामले पर पूरी तरह मौन साधे बैठे हैं, लेकिन एक गरीब महिला के खिलाफ कस्सी और फावड़े चोरी करने के फर्जी मामले दर्ज करते हुए उसे प्रताड़ित करने का काम किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- शिमला के ढली में भूस्खलनः एक लड़की की गई जान, 2 हुए घायल
विधायक ने आरोप जड़ा की पीड़ित महिला ने अपने ही पड़ोसी के खिलाफ मारपीट करने का मामला कोर्ट के तहत दर्ज कराया था। उस मामले को वापस लेने के लिए महिला पर दबाव भी बनाया गया लेकिन जब उसने केस वापस लेने से साफ इंकार कर दिया तो उसी मामले की खुन्नस निकालते हुए बीजेपी नेताओं और पुलिस ने पीड़िता के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर दिया। उन्होंने कहा कि वह इस मामले को लेकर विधानसभा क्षेत्र के हर गांव में जाएंगे और पुलिस और सरकार की इस कारगुजारी को जनता के सामने रखेंगे। विधायक ने कहा कि उन पर बीजेपी के लोग सरकारी कार्यालय में घुसकर गुंडागर्दी करने का आरोप लगाते हैं लेकिन उन्हें यह याद रखना चाहिए कि विधानसभा क्षेत्र की जनता ने उन्हें विधायक चुना है और जनता के साथ हो रहे अन्याय की आवाज उठाने के लिए उन्हें सरकारी कार्यालय तो क्या विधानसभा में भी आवाज उठाने से कोई रोक नहीं सकता।