-
Advertisement
#FarmersProtest : UP CM योगी आदित्यनाथ का आदेश, खत्म करवाएं सभी प्रदर्शन
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) सरकार ने बड़ा आदेश दिया है। सरकार (Government) ने सभी जिला अधिकारियों के साथ पुलिस प्रशासन (Police Administration) को आदेश दिया है कि सभी धरने-प्रदर्शन (Protest) खत्म करवाएं। उत्तर प्रदेश के कई शहरों के साथ दिल्ली के बॉर्डर (Delhi-UP Border) के इलाकों में कृषि कानूनों (Agricultural Laws) के खिलाफ धरने प्रदर्शन चल रहे हैं। ये प्रदर्शन पिछले दो महीने से जारी हैं। दिल्ली-यूपी के बॉर्डर पर तो किसान (Farmers) बड़ी संख्या में जुटे हुए हैं। ऐसे में अब धरने खत्म करवाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से आदेश दिए गए हैं।
ये भी पढे़ं – #TractorRally पॉलिटिक्स : टिकैत बोले-पुलिस ने गोली क्यों नहीं चलाई; ममता ने कहा – पहले दिल्ली संभाल लो
इसके अलावा दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव ने भी पुलिसकर्मियों को चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में कहा गया है कि आने वाले दिन चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं। ऐसे में हमें ज्यादा सचेत रहने की आवश्यकता है। इसके साथ ही पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि दिल्ली में गणतंत्र दिवस के दौरान हिंसक प्रदर्शनों के दौरान आपने सूझबूझ का परिचय दिया है। दिल्ली पुलिस के इसी आचरण की बदौलत आंदोलन से निपट पाए।
आपको बता दें कि ट्रैक्टर परेड के दौरान दिल्ली में हुई हिंसा के बाद से ही किसान नेता निशाने पर हैं और कई किसान नेताओं के खिलाफ FIR दर्ज की जा चुकी है। ऐसे में आगामी दिनों में सख्त कार्रवाई भी देखी जा सकती है। दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा की जांच क्राइम ब्रांच और स्पेशल सेल द्वारा की जा रही है। सिंघु बॉर्डर पर भी आज प्रदर्शनस्थलों को खाली करवाने के लिए कुछ लोगों ने प्रदर्शन किए हैं।