-
Advertisement
चुनाव प्रचार किया है करता रहूंगा , अध्यक्ष होने से पहले कांग्रेस का विधायक हूं
Election: शिमला। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया (Vidhansabha Speaker Kuldeep Singh Pathania) ने मंडी से कांग्रेस के प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh)के चुनावी प्रचार (election campaign)में मंच साझा करने पर बीजेपी द्वारा चुनाव आयोग में शिकायत दी है। जिसको लेकर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने पलटवार करते हुए कहा कि वह चुनाव प्रचार में गए थे और आगे भी जाते रहेंगे। वह विधानसभा अध्यक्ष होने से पहले कांग्रेस पार्टी(congress party) के साथ संबंध रखते हैं। जब विधानसभा के अंदर आते हैं तो वह पूरी तरह से निष्पक्ष है । लेकिन वह कांग्रेस पार्टी से चुनकर आए हैं तो वह कांग्रेस से संबंधित है। उन्होंने कहा कि लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला भी तो चुनाव लड़ रहे हैं। बीजेपी चुनाव आयोग जाती है तो जाती रहे । बीजेपी ( BJP) के खिलाफ भी काफी ज्यादा शिकायतें हैं।
विधानसभा कोई राजनीतिक मंच नहीं
वहीं कुलदीप सिंह पठानिया ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी के दो विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल और विपिन परमार विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठकर अपने आप को आरएसएस ( RSS) का नेता बताते थे, जो कुर्सी की गरिमा का अपमान है और वे उनकी तरह नहीं करते । उन्हें इस कुर्सी की मर्यादा और गरिमा का पूरा ध्यान है। कुर्सी पर रहते हुए वह पूरी निष्पक्षता के साथ अपना काम कर रहे हैं और विपक्ष के विधायकों को भी बोलने का मौका देते हैं। विधानसभा( Vidhansabha) कोई राजनीतिक मंच नहीं है। बल्कि प्रदेश में बेरोजगारी, रोजगार को लेकर चर्चा हो, इसके लिए समय दिया जाता है। यह समय विधायकों को नहीं बल्कि जिन लोगों ने चुनकर भेजा है उनको दिया जाता है ताकि वह उनकी आवाज को रख सके।