-
Advertisement
मंडी के काशन गांव पहुंचे विक्रमादित्य, आपदा पर जताया दुख; सरकार से मांगी आर्थिक सहायता
शिमला। मंडी (Mandi) जिला के काशन गांव में लोगों को भारी बारिश ने शनिवार को गहरे जख्म दिए हैं। इस गांव में प्राकृतिक आपदा से प्रभावित हुए लोगों से मिलने के लिए सोमवार को प्रदेश कांग्रेस महासचिव शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह (MLA Vikramaditya Singh) पहुंचे। उन्होंने मंडी में भारी बारिश (Rain) से प्रभावित आपादा क्षेत्र बागी काशन का दौरा कर जानमाल के नुकसान का आंकलन करते हुए इस आपदा पर दुख जताया। उन्होंने इस आपदा में जान गंवाने वाले लोगों की आत्माओं की शांति की प्रार्थना करते हुए घायलों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की।
यह भी पढ़ें- केजरीवाल का मॉडल मोहल्ला क्लीनिक में दवाएं नहीं पर हर घर में मिल जाती है शराब
विक्रमादित्य सिंह ने काशन में इस आपदा में एक ही परिवार के आठ लोगों की दर्दनाक मौत पर गहरा दुख प्रकट किया और उन्होंने शोक संतप्त परिवार से मिलकर अपनी संवेदना जताई। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा कहर है, जो कभी नही भुलाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि उनकी इस पीड़ा को वह महसूस कर रहें है और इसी वजह से उन्होंने इस क्षेत्र के प्रभावित परिवारों से स्वयं मिलने का फैसला किया।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि कांग्रेस (Congress) प्रदेश में इस आपदा की घड़ी में लोगों के साथ खड़ी है। उन्होंने सरकार (HP Govt) से मांग की है कि प्रभावित परिवारों का पुर्नवास जल्द किया जाना चाहिए और इन्हें हर संभव आर्थिक सहायता दी जानी चाहिए। बता दें कि आज सुबह सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने भी क्षेत्र का दौरा किया और प्रभावितों से मुलाकात की थी। सीएम जयराम ठाकुर ने प्रभावितों को 28 लाख रुपए भी दिए थे।
विक्रमादित्य सिंह ने सीएम जयराम पर बोला हमला
काशन में प्रभावितों से मिलने के बाद चैलचौक पहुंचे विधायक विक्रमादित्य सिंह सीएम जयराम ठाकुर पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि सीएम जयराम के गृह क्षेत्र थुनाग में लोगों और व्यापारियों का करोड़ों का नुकसान हुआ है और सीएम अभी तक अपनों का हाल जानने नही पहुंचे। उन्होंने कहा कि नाचन के काशन में भारी त्रासदी हुई जिसमें कई जिंदगियां मौत के आगोश में दफन हो गईं और सीएम जयराम माल रोड पर कॉफी और चाय की चुस्कियां ले रहे थे। विक्रमादित्य ने कहा कि आज कहां खो गई सीएम की मेरी मंडी। उन्होंने कहा कि चुनावों के बाद सीएम की कथनी और करनी में बहुत अंतर है।
जयराम सरकार पलटू राम सरकार के नाम जानी जाएगी
उन्होंने कहा कि सीएम ने सोमवार को काशन हादसे के पीड़ितों को राहत राशि बांटी, जिसका वे स्वागत करते हैं। उन्होंने कहा कि मंडी में सीएम का ड्रीम प्रोजेक्ट 4 साल में मात्र सिविल एविएशन के साथ एमओयू तक सीमित रहा इसके आगे कुछ नही। उन्होंने कहा कि जयराम सरकार ने ताजा घटनाक्रम में लोक सेवा आयोग के चेयरमैन की शपथ समारोह को केंद्र, नागपुर और समीरपुर के दबाव में किस तरह पलटा यह वही जानते होंगे। उन्होंने कहा कि जयराम सरकार को पलटू सरकार के नाम से जाना जाएगा। उन्होंने कहा कि सत्ता में आते ही कांग्रेस ओपीएस बहाल करेगी।