-
Advertisement
#Panchayat Election: दूसरे चरण के लिए डाले जा रहे वोट, मतदान केंद्रों के बाहर लगी कतारें
शिमला/ ऊना। हिमाचल में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी है। पंचायत चुनाव (Panchayat Election) को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। मतदान आठ बजे शुरु हुआ और चार बजे तक चलेगा। कोरोना संक्रमित और होम क्वारंटाइन 4 बजे के बाद मतदान कर सकेंगे। मतदान के बाद वोटों की गिनती की जाएगी और पंचायतों के विजयी उम्मीदवारों के नाम घोषित किए जाएंगे। लोग घरों से निकल कर मतदान केंद्र तक पहुंच रहे हैं। दूसरे चरण में1208 पंचायतों में चुनाव आज होगा। ऊना जिला की कुल 245 पंचायतों में से दूसरे चरण में 82 पंचायतों में मतदान सुबह 8 बजे शुरू हुआ। इसमें 1,23,198 मतदाता वार्ड पंच, प्रधान, उपप्रधान, ब्लॉक समिति और जिला परिषद प्रत्याशियों के भाग का फैसला करेंगे। डीसी ऊना राघव शर्मा ने बताया कि सुबह 10 बजे तक जिला भर में करीब 16 प्रतिशत मतदान हुआ। उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्रों में जहां कोविड नियमों की पालना करवाने को स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्तियां की गई है वहीँ सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गए है।
यह भी पढ़ें :- Breaking: कांगड़ा की इस पंचायत में अंधेरे में हो रहा मतदान, रात से गुल है बिजली
जिला ऊना में पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों के दृष्टिगत तीनों चरणों के लिए विभिन्न पदों के लिए कुल 4686 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनमें जिला परिषद् के 54, बीडीसी के 443, पंचायत प्रधान 929, उपप्रधान 978 व 2282 वार्ड पंच के प्रत्याशी शामिल हैं। डीसी ने बताया कि जिला के पांच विकास खंडों में 82 ग्राम पंचायतों के 524 वार्डों में मतदान केन्द्र स्थापित किए गए हैं। इनमें 20 संवेदनशील व 10 अति संवेदनशील हैं। पंचायती राज संस्थाओं के दूसरे चरण के चुनाव में 61,730 पुरूष तथा 61,468 महिला मतदाता शामिल हैं। वहीं जिला के प्रत्येक मतदान केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस और होमगार्ड जवानों की तैनाती की गई है। कोविड नियमों की पालना करवाने और मतदाताओं की थर्मल स्क्रीनिंग और हैण्ड सैनेटाइज के लिए स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। डीसी ऊना राघव शर्मा ने कहा कि मतदान प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शांतिपूर्वक जारी है और 10 बजे तक 16 प्रतिशत मतदान हो चूका है।