-
Advertisement
हिमाचल में आज से पड़ने लगे वोट, घर पर ही मिल रही सुविधा
ऊना। हिमाचल में विधानसभा चुनाव (Himachal Vidhan Sabha Elections) के लिए मतदान प्रक्रिया (Voting Process) आज से शुरू हो गई है। चुनाव आयोग द्वारा मतदान को शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं और दिव्यांग मतदाताओं को घर द्वार पर ही मतदान की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है।
यह भी पढ़ें:80 वर्ष से अधिक, दिव्यांग व आवश्यक सेवाओं में तैनात हैं कुल 5493 वोटर
बैलट पेपर द्वारा किए जा रहे हैं इस मतदान का शुभारंभ मंगलवार को किया गया। 4 दिन तक चलने वाले इस अभियान में चुनाव आयोग की विभिन्न टीमें अपने-अपने पोलिंग बूथ के तहत आते 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग और दिव्यांग मतदाताओं का मतदान करवाना सुनिश्चित करेंगे। मंगलवार को इसी कड़ी में जिला मुख्यालय के नजदीकी गांव डंगोली में चुनाव आयोग (Election Commission) की टीम ने बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं का मतदान करवाया। इस मौके पर टीम के साथ मौजूद सेक्टर अधिकारी उदित सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग की यह बेहद सकारात्मक पहल है इससे एक तरफ जहां लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व चुनाव में अधिक से अधिक मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित होगी।
बता दें कि चुनाव आयोग द्वारा हिमाचल प्रदेश विधानसभा के इस बार के आयोजित किए जा रहे मतदान में मतदाताओं को बेहतरीन सुविधा उपलब्ध करवाने के लिहाज से कुछ परिवर्तन लागू किए हैं। इन्ही परिवर्तनों में से एक 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बुजुर्ग Elderly Voters) मतदाताओं और दिव्यांग मतदाताओं (Divyang Voters) को घर द्वार पर मतदान (Vote) की सुविधा उपलब्ध करवाना है। मतदान में शत प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है। मंगलवार को चार दिवसीय मतदान अभियान के पहले दिन चुनाव आयोग की विभिन्न टीमों ने 80 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के और दिव्यांग मतदाताओं के घर द्वार पर पहुंचकर उनके आवास में ही पोलिंग बूथ स्थापित करते हुए मतदान करवाया। इस मौके पर चुनाव आयोग के सेक्टर अधिकारी, प्रिजाईडिंग अधिकारी से लेकर तमाम कर्मचारी मतदान करवाने के लिए फील्ड में डटे रहे।