-
Advertisement
हो जाओ तैयार! हिमाचल में इस दिन से फिर बिगड़ने वाले हैं #Weather के तेवर
हिमाचल अभी अभी। पिछले दिनों हुई बर्फबारी व बारिश ( Snow and rain)के बाद हिमाचल प्रदेश में एस बार फिर से मौसम ( #Weather)के तेवर बदलने वाले हैं। मौसम विभाग के अनुसार 22 नवंबर से पश्चिमी विक्षोभ ( Western disturbance )एक बार फिर सक्रिय होगा। जिस के चलते प्रदेश में एक बार फिर बारिश व बर्फबारी की संभावना है। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ गिरने से इन दिनों पूरे प्रदेश में शीतलहर चल रही है। निचले इलाकों में सुबह व शाम ठंड बरकरार है। आने वाले दिनों में मौसम विभाग ने ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी और वर्षा की संभावना जताई है।
ये भी पढ़ेः लाहुल: बर्फ के बीच माइनस 15 डिग्री तापमान में दो रात तक फंसे रहे पांच इंजीनियर, Rescue
पिछले दिनों प्रदेश भर में हुई बारिश व बर्फबारी से न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के शिमला केंद्र के मुताबिक 19 और 22 नवम्बर को उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम खूब बिगड़ेगा। लेकिन बाकी इलाकों में मौसम साफ रखने वाला है। प्रदेश में धूप के खिले रहने के बावजूद प्रदेश के नौ स्थानों पर न्यूनतम तापमान पांच डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है। इन नौ स्थानों में केलंग में न्यूनतम तापमान -7.6 व कल्पा में -2.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। कुफरी, भुंतर, सुंदरनगर, डल्हौजी, मनाली, सोलन व पालमपुर का न्यूनतम तापमान भी इस आंकड़े के आसपास रहा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group
g