-
Advertisement
#INDvENG टेस्ट मैच में #RishabhPant ने सुपरमैन बन पकड़े दो कैच, छक्कों में बनाया रिकॉर्ड
चेन्नई। भारत और इंग्लैंड (INDvsENG) के बीच दूसरा टेस्ट मैच चल रहा है। इस मैच में बल्ले के साथ ही भारतीय विकेट कीपर ऋषभ पंत (Wicket Keeper Rishabh Pant) बल्ले के बाद विकेट के पीछे भी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके साथ ही ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने एक खास रिकॉर्ड (Record) भी अपने नाम कर लिया है। हालांकि ऋषभ पंत की विकेट कीपिंग (Wicket Keeping) को लेकर काफी ज्यादा आलोचना होती रहती है, लेकिन आज विकेट के पीछे ऋषभ पंत ने दो शानदार कैच (Rishabh Pant Catches) लपके।
यह भी पढ़ें: Himachal : 26वीं राज्य स्तरीय शूटिंग चैंपियनशिप शुरू, 300 शूटर साधेंगे निशाना
https://twitter.com/KirketVideoss/status/1360860352582475776
भारतीय टीम के विकेटकीपर (Wicket Keeper) और बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अपनी बल्लेबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में भारतीय टीम को ऐतिहासिक जीत दिलवाई थी। हालांकि ऋषभ पंत खराब विकेट कीपिंग के कराण लगातार दर्शकों और पूर्व खिलाड़ियों के निशाने पर रहे हैं, लेकिन चेन्नई में इंग्लैंड (England) के खिलाफ जारी टेस्ट मैच में उन्होंने करामाती कैच (Catch) लेकर आलोचकों को करारा जवाब दिया है। पंत ने हैरतअंगेज कैच लपक कर ना सिर्फ भारत को सफलता दिलाई बल्कि सबको अपनी विकेट कीपिंग (Wicket Keeping) से हैरान भी कर दिया। मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) की पहली लेग स्टंप पर जाती गेंद ने पोप ने बल्ले का बाहरी किनारा लिया। ऋषभ पंत ने लेग साइड में डाइव लगा हवा में सुपरमैन (Superman) अंदाज में कैच लपका। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। इसके अलावा इंग्लैंड की पारी का आखिरी विकेट वैसे तो इशांत शर्मा ने लिया, लेकिन इसका सारा क्रेडिट भी ऋषभ पंत के शानदार कैच को ही गया।
https://twitter.com/SiddhuYour/status/1360887831879557122
भारतीय के युवा विकेटकीपर रिषभ पंत ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में बड़ा धमाका करने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ अपनी धरती पर भी शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में ऋषभ पंत ने सात चौके व तीन छक्कों (Three sixes) की मदद से 77 गेंदों पर नाबाद 58 रन बनाए। रिषभ पंत शानदार लय में थे और अपनी पारी के दौरान लगाए गए तीन छक्कों की मदद से उन्होंने टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में एक नया रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। रिषभ पंत सबसे कम उम्र में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस वक्त ऋषभ पंत 23 साल के हैं और इस उम्र में टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में उनसे पहले सबसे ज्यादा छक्के लगाने के रिकॉर्ड (Record) टिम साउदी के नाम पर था।