-
Advertisement
#Pfizer और बायोएनटेक की Covid-19 vaccine के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी
विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) ने फाइजर और बायोएनटेक की कोविड-19 वैक्सीन (Pfizer and BioNtech’s Covid-19 Vaccine) के इमरजेंसी इस्तेमाल (Emergency Use) को मंजूरी प्रदान कर दी है। इसके बाद विश्वभर के देशों के लिए रास्ते खुल गए हैं कि वे इस वैक्सीन के आयात और वितरण की अनुमति दे सकें। सबसे पहले ब्रिटेन ने फाइजर वैक्सीन को मंजूरी दी थी। ब्रिटेन के बाद अमेरिका, कनाडा और यूरोपीय संघ के अन्य देशों ने भी फाइजर वैक्सीन के इस्तेमाल की मंजूरी दी। अब डब्ल्यूएचओ की मंजूरी के बाद अन्य देश भी इस ओर कदम बढ़ाएंगे।
यह भी पढ़ें: #फाइजर के बाद अब #Serum_Institute ने कोविशील्ड के इमरजेंसी इस्तेमाल की मांगी मंजूरी
फाइजर और बायोएनटेक की कोविड-19 वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी प्रदान करते हुए डब्ल्यूएचओ की मैरियाएंगेला सिमाओ (Marianengela Simao) ने कहा, विश्वभर में कोरोना वायरस वैक्सीन की वैश्विक पहुंच सुनिश्चित करने की दिशा में ये उपयोगी पहल है। विश्वभर की आबादी की जरूरत को देखते हुए वैक्सीन की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए वैश्विक स्तर पर बहुत अधिक प्रयास करने की आवश्यकता है, इस दिशा में भी गंभीरता से विचार होना चाहिए।
याद रहे कि डब्ल्यूएचओ (WHO)ने फाइजर वैक्सीन को बेहतरीन तरीके से परखने के बाद ही इसके इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी है। संस्था ने अपने और दुनियाभर के विशेषज्ञों (Experts Worldwide)के फाइजर वैक्सीन के सुरक्षाए प्रभावकारिता और गुणवत्ता के आंकड़ों की समीक्षा की। समीक्षा में पाया गया है कि यह वैक्सीन संगठन की ओर से सुरक्षा और प्रभावकारिता के लिए निर्धारित मानकों पर खरा उतरती है। भारत में भी आज किसी वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिल सकती है। इसे लेकर एक बैठक आज होने वाली है।