-
Advertisement
IND vs ENG टेस्ट के सफल आयोजन के लिए इंद्रुनाग मंदिर पहुंची HPCA
IND vs ENG: धर्मशाला। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला (International Cricket Stadium Dharamshala) में सात मार्च से शुरू हो रहे भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच के लिए हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। टेस्ट मैच के लिए धर्मशाला स्टेडियम बिल्कुल तैयार हैं। मैच के दौरान मौसम साफ रहे और मैच सफल तरीके से पूरा हो सके इसके लिए HPCA के पदाधिकारी आज इंद्रुनाग देव के मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचे थे।
एचपीसीए के डायरेक्टर संजय शर्मा ने बताया कि दुनिया के बेहतरीन स्टेडियमों में शुमार धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम की महत्ता और खूबसूरती को मद्देनजर रखते हुए इन दिनों भारत में चल रही भारत और इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज के पांचवां मैच धर्मशाला में तय किया है धर्मशाला में इससे पहले भी कई मैच हो चुके हैं और ज्यादातार मैचों में बारिश का साया होने के बावजूद भी भगवान इंद्रू नाग देवता की कृपा से उन मैचों में बारिश का संकट चमत्कारिक तरीके से टला है। ऐसे में जब भी यहां मैच होता है तो वे भगवान इंद्रू नाग देवता की शरण में जाते हैं और मैचों को सफलतापूर्वक करवाने की प्रार्थना करते हैं।
वहीं, टेस्ट मैच की तैयारियों के चलते धर्मशाला स्टेडियम में टूरिस्ट की एंट्री को बंद कर दिया गया है। अब मैच के बाद ही पर्यटकों को स्टेडियम में प्रवेश दिया जाएगा। एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने बताया कि तैयारियों में किसी तरह की रुकावट न आए, इसलिए पर्यटकों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। मैच के बाद ही स्टेडियम में प्रवेश बहाल किया जाएगा।
यह भी पढ़े:वेटरन धावक सुरेंद्र ने गोवा में नेशनल मास्टर्स एथलेक्टिस में झटका गोल्ड
-राज शर्मा