-
Advertisement
दिल्ली विद्युत विभाग के एक्सईएन की #Una में मौत, टॉयलेट में मिला शव
ऊना। हिमाचल के जिला ऊना (Una) मुख्यालय के वार्ड नंबर 6 में एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है। व्यक्ति की पहचान स्थानीय निवासी अतुल बेदी पुत्र ओमप्रकाश के रूप में की गई है। व्यक्ति दिल्ली स्थित विद्युत विभाग (Delhi Electricity Department) में बतौर एक्सईएन (XEN) तैनात थे। पुलिस (Police) ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। वहीं घटना के संबंध में केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
यह भी पढ़ें: Himachal : नालागढ़ में तीन दिन से लापता युवक का शव महादेव खड्ड में मिला
बता दें कि शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे अतुल बेदी को अपने ही घर के टॉयलेट में अचेत अवस्था में पाया गया। परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें फौरन रीजनल अस्पताल ऊना (Regional Hospital Una) पहुंचाया, लेकिन अस्पताल में अतुल बेदी को मृत घोषित कर दिया गया। डीएसपी हेडक्वार्टर रमाकांत ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post mortem) करवाने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। मौत के सही कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। लिहाजा पुलिस मृतक के परिजनों से मामले की जानकारी हासिल कर रही है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है।