-
Advertisement
कुशा कपिला ने ट्रोलर्स को मारा तमाचा,बोली-इन नालायक लोगों के साथ करना पड़ेगा डील
यूटयूबर कुशा कपिला (YouTuber Kusha Kapila) ने ट्रोलर्स (Trollers) को करारा तमाचा मारते हुए कहा है कि अब इन नालायक लोगों के साथ मुझे डील करना पडेगा। कुशा कपिला अपनी वीडियो के जरिए लोगों को हंसी से लोटपोट करती हैं। इन दिनों वह अपनी निजी जिंदगी की वजह से सुर्खियों में हैं। कुशा कपिला ने अपने पति जोरावर सिंह अहलूवालिया से तलाक का ऐलान किया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें लगातार ट्रोल कर रहे हैं। अब कुशा ने ट्रोल्स करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया है।
वायरल हो रहा है पुराना इंटरव्यू
कुशा ने हाल ही में अपने पति जोरावर सिंह अहलूवालिया (Zorawar Singh Ahluwalia) से अलग होने की बात कहते हुए छह साल की अपनी शादी को खत्म कर दिया। इसके बाद कुशा पर ट्रोलर्स ने हमला किया और कथित तौर पर सोशल मीडिया पर उनके चरित्र पर भी सवाल उठाए गए। ट्रोल होने के कुछ दिनों बाद कुशा ने प्रतिक्रिया देने का फैसला किया। दरअसल करण जौहर के साथ कुशा का एक पुराना इंटरव्यू वायरल होने लगा है। इसमें कुशा को करण के एक बयान से सहमत होते देखा गया। यह बयान थाए सेक्सुअल बेवफाई किसी प्रकार की बेवफाई नहीं है। इस वीडियो के सामने आते ही कुशा को ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा है।
दो हफ्तों में कई प्रोफाइल ब्लॉक किए
कुशा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक नोट लिखकर ट्रोल्स को जवाब दिया। कुशा ने लिखा, मेरे लिए अब यह विषय खत्म हो गया है। मैंने कभी ऐसा कोई बयान नहीं दिया और ना ही कभी दूंगी। मेरे पास कोई पीआर टीम नहीं है तो ऐसा बयान मेरी तरफ से जारी हो ही नहीं सकता है। मैंने पिछले दो हफ्तों से ना जाने कितने प्रोफाइल को ब्लॉक किया है। अपना कमेंट सेक्शन ऑफ किया है, लेकिन फिर भी लोग आते हैं और कुछ भी कह कर चले जाते हैं। कुशा ने आगे कहा,मुझे कभी नहीं लगा मुझे इन बेहुदे और नालायक (Ridiculous and Worthless People) लोगों के साथ डील करना पड़ेगा।