-
Advertisement
Chamba: बारिश-बर्फबारी से मिली राहत, अब पहाड़ लगे रूलाने; मलबा गिरने से यह NH ठप
चंबा। हिमाचल में मौसम के खुलते ही अब पहाड़ों का दरकना शुरू हो गया है। जिला चंबा (Chamba) के भरमौर (Bharmaur) में पहाड़ दरकने से सड़क मार्ग अवरुद्ध हो गया है। शुक्रवार सुबह खड़ामुख-होली मार्ग पर गरोला के पास झिरडू मोड़ पर पहाड़ी का एक बड़ा हिस्सा दरक (Landslide) गया, जिस कारण सड़क का एक बड़ा हिस्सा विशालकाय चट्टानों के नीचे दफन हो गया है। जिसके चलते सड़क पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप्प हो गई। वहीं, गरोला से जसूर के लिए निकली एक बारात भी रास्ता बंद होने के चलते राह में ही फंस गई। लगभग तीन घंटे के बाद बारात ने सड़क को पैदल पार कर आगे के लिए रवाना हुई। बताया जा रहा है कि ये बारात सुबह गरोला से जसूर (Jassur) के लिए निकली थीए लेकिन पहाड़ी के दरकने के कारण यातायात बंद होने से दूल्हे समेत सभी बाराती सड़क पर फंस गए।
यह भी पढ़ें: किरतपुर-मनाली फोरलेन कार्य लोगों के लिए बना सिरदर्द, NHAI व ठेकेदार के खिलाफ खोला मोर्चा
सड़क बंद होने की सूचना मिलते ही लोक निर्माण विभाग (PWD) ने सड़क को यातायात के लिए बहाल करने का कार्य शुरू कर दिया है। उम्मीद जताई जा रही है कि देर शाम तक सड़क यातायात के लिए बहाल हो जाएगी। सुबह के समय गिरे पहाड़ के कारण कांगड़ा और चंबा की ओर रवाना हुई बसों समेत यात्री अभी तक यहां फंसे हुए हैं। वहीं, सड़क पर यातायात ठप्प होने से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। लोक निर्माण विभाग के गरोला स्थित कनिष्ठ अभियंता जालम शर्मा का कहना है कि सड़क को यातायात के लिए बहाल करने का कार्य युद्धस्तर पर शुरू कर दिया है। देर शाम सड़क मार्ग वाहनों के लिए पूरी तरह से बहाल कर दिया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group