-
Advertisement
Good news: धर्मशाला से शिमला के लिए आज से शुरु होगी Night Bus Service,ये रही Timing
कांगड़ा। हिमाचल में कोरोना के चलते बंद की गई एचआरटीसी की रात्रि बस सेवाओं ( HRTC night bus services) को शुरु किया जा रहा है। धर्मशाला से शिमला जाने वाले यात्रियों के सुखद खबर यह है कि 12 जनवरी यानी आज रात से एचआरटीसी धर्मशाला- शिमला रूट ( Dharamshala – Shimla Route) पर अपनी रात्रि बस सेवा फिर से शुरु करने जा रहा है। धर्मशाला बस अड्डे से एचआरटीसी( HRTC)की यह 47 सीटर बस रात 9 बजे रवाना हो कर कांगड़ा पहुंचेगी और कांगड़ा से यह बस 10 बज कर 10 मिनट पर शिमला के चलेगी। सुबह छह बजे यह बस शिमला पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें: टुटू व चौपाल ब्लॉक में प्रधान पद के चुनाव का रास्ता साफ, High Court ने खारिज की याचिकाएं
दूसरी तरफ शिमला से रात 9 बजे से धर्मशाला के लिए बस चलेगी और सुबह छह बजे धर्मशाला पहुंचेगी । इससे पहले धर्मशाला शिमला रुट पर चार बसें चलती थी अब इनकी संख्या बढ़कर पांच हो गई है। जाहिर है शिमला जाने वाले यात्रियों को इन बसों के चलने से सुविधा होगी। एचआरटीसी धर्मशाला डिपो के आरएम पंकज चड्डा के अनुसार यात्रियों की मांग पर धर्मशाला से शिमला के लिए रात्रि बस सेवा को शुरु किया जा रहा है। मंगलवार से शिमला के लिए रात्रि बस सेवा शुरु होगी। इस हस सेवा के शुरु होने से यात्रियों को सुविधा होगी।