-
Advertisement
महाशिवरात्रि पर आगरा में बड़ा हादसा, नौ ने गंवाई जान, तीन घायल
आगरा। महाशिवरात्रि के पावन दिन पर उत्तर प्रदेश के आगरा जिला में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। दिल्ली-कानपुर हाईवे (Delhi-Kanpur Highway) पर गुरुवार सुबह कंटेनर से एक कार की जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार नौ लोगों की मौत (Death) हो गई, जबकि तीन लोग घायल हुए हैं। मरने वाले सभी लोग बिहार के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: प्रदोष व्रत : भगवान शिव की पूजा व व्रत रखने से पूरी होती हैं मनोकामनाएं
हादसा थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में मंडी समिति के सामने हुआ। एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि टूंडला की ओर से झारखंड नंबर की कार मथुरा की ओर जा रही थी तभी अनियंत्रित हुई कार डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी दिशा में चली गई। उधर, आगरा के रामबाग की ओर से कंटेनर आ रहा था, जिससे कार जा टकराई। हादसे में आठ लोगों की मौत मौके पर ही गई और चार लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनमें एक घायल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें:महाशिवरात्रि 2021 : जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त, व्रत विधि और सभी जरूरी बातें
हादसा इतना भीषण था कि करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला जा सका। स्कॉर्पियो में चालक समेत 12 लोग सवार थे जिनमें से नौ लोगों की मौत हो गई है। तीन घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इनकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है।